Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कानपुर के अधूरे काम कराएं फिर स्मार्ट सिटी बनाने की बात सोचे:जायसवाल

कानपुर के अधूरे काम कराएं फिर स्मार्ट सिटी बनाने की बात सोचे:जायसवाल

कानपुर: केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना पर सवाल उठाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कहा कि केंद्र सरकार पहले पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा कानपुर के लिए शुरू की गई योजनाओं को

Bhasha
Published : Sep 24, 2015 04:37 pm IST, Updated : Sep 24, 2015 04:37 pm IST
अधूरे काम कराएं फिर...- India TV Hindi
अधूरे काम कराएं फिर स्मार्ट सिटी बनाने की सोचे:जायसवाल

कानपुर: केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना पर सवाल उठाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कहा कि केंद्र सरकार पहले पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा कानपुर के लिए शुरू की गई योजनाओं को पूरा कराए और उसके बाद कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना देखे। उन्होंने कहा कि शहर में सड़के ठीक नहीं है, बिजली आती नहीं है, कई सालों से पुल आधे बने खड़े है और सरकार कानपुर को स्मार्ट सिटी बना रही है।

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आज उन्होंने कहा कि उन्होंने यूपीए 1 और यूपीए 2 के अपने कार्यकाल में आठ रेलवे क्रासिंग पर पुल बनवाने की शुरूआत की थी, लेकिन अभी तक यह पुल अधूरे पड़े है और यह कब पूरे होंग, इसका जवाब न तो केंद्र और न ही प्रदेश सरकार के पास है। उन्होंने कहा कि इसी तरह कानपुर दिल्ली के लिए शुरू करवाई गई विमान सेवा भी यूपीए सरकार के जाने और भारतीय जनता पार्टी सरकार आने के बाद बंद हो गई। कानपुर की बिजली समस्या के बारे में जायसवाल ने कहा कि इसके समाधान के लिये घाटमपुर में निवेली लिग्नाईट द्वारा और बिल्हौर में एनटीपीसी द्वारा पावर स्टेशनों की स्वीकृत केंद्र की यूपीए सरकार से मिली थी लेकिन यूपीए सरकार जाते ही दोनों बिजली के प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं और शहर बिजली की किल्ल्त से लगातार जूझ रहा है। उन्होंने केंद्र पर कानपुर की उपेक्षा का आरोप भी लगाया।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement