Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Lockdown बढ़ने के बाद 17 मई तक के लिए रद्द की गईं सभी पैसेंजर Trains

रेलवे ने भी 17 मई तक रेल सेवाओं के रद्द रहने का औपचारिक बयान जारी कर दिया है। रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के तहत ये तय किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 01, 2020 21:12 IST
Train- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) Representational Image

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने देश में 17 मई तक lockdown बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार द्वारा इस ऐलान के बाद रेलवे ने भी 17 मई तक रेल सेवाओं के रद्द रहने का औपचारिक बयान जारी कर दिया है। रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के तहत ये तय किया गया है कि सभी यात्री रेलगाड़ियां 17 मई 2020 तक रद्द रहेगी।

हालांकि रेलवे ने बताया कि इस दौरान मजदूरों, छात्रों, तीर्थयात्री, टूरिस्ट और दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ये सभी स्पेशल ट्रेन गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार चलाई जाएगीं। इस दौरान भारतीय रेल द्वारा माल गाड़ियों का संलाचल पहले की तरह चलता रहेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement