Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 251 रुपए का फोन, 'शक' का रिंगटोन, सस्ते स्मार्ट फोन का सच क्या है?

251 रुपए का फोन, 'शक' का रिंगटोन, सस्ते स्मार्ट फोन का सच क्या है?

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ सवालों के घेरे में आ गया है। नोएडा में गुरुवार को रिंगिंग बेल नाम की कंपनी ने एक स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसकी कीमत सिर्फ 251 रुपए रखी है।

Reported by: India TV News Desk
Published : Feb 18, 2016 10:50 pm IST, Updated : Jun 02, 2020 04:02 pm IST

smartphone freedom

smartphone freedom

सस्ते फोन पर क्यों बजा 'शक' का रिंगटोन ?

सिर्फ 251 रुपए का ये स्मार्ट फोन लोगों के हाथ में आने से पहले ही सवालों में घिर गया है। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली Samsung, Apple, Sony, Lava, Micromax, Karbonn, Motorola और HTC जैसी जानी मानी कंपनियां जिस एसोएसिएशन की मेंबर हैं, वो इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (ICA) इस फोन के बिजनेस मॉडल को शक की निगाह से देख रहा है।

251 रु के फोन पर ICA का शक

एसोसिएशन के मुताबिक ऐसा कोई बिजनेस मॉडल नहीं कि स्मार्ट फोन 251 रुपए में बेचा जा सके। इस फोन की कीमत 3500 से कम हो ही नहीं सकती। कंज्यूमर को देख परख कर ये फोन खरीदना चाहिए।

पंकज महिंद्रू ने टेलिकॉम मिनिस्टर को चिट्ठी भी लिखी है जिसमें कहा गया है रिटेल बिक्री में ड्यूटी, टैक्स, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल मार्जिन भी जुड़ते हैं। ऐसे में इस स्मार्टफोन की रिटेल कॉस्ट करीब 4,100 रुपए बैठती है, तो ये 251 रुपए में कैसे बिक सकता है। बीजेपी सांसद किरीट सोमैय्या ने भी इस फोन में फ्रॉड की आशंका जाते हुए टेलीकॉम रेगुलेटर से जांच की मांग की है।

आगे की स्लाइड में वीडियो में देखिए कैसे मिलेगा 4000 का फोन 251 रुपए में-

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement