Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आप की अदालत: 'आप कानून बना दीजिए, मैं शादी के लिए तैयार हूं', ये क्या बोल गए निरहुआ

आप की अदालत: 'आप कानून बना दीजिए, मैं शादी के लिए तैयार हूं', ये क्या बोल गए निरहुआ

भोजपुरी के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आज इंडिया टीवी के खास शो आप की अदालत में सवालों के जवाब दे रहे हैं। उन्होंने अपनी को स्टार आम्रपाली दुबे के बारे में बात की। जानें क्या कहा?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 09, 2024 22:58 IST, Updated : Nov 09, 2024 23:01 IST
nirahua in aap ki adalat- India TV Hindi
आप की अदालत में निरहुआ

भोजपुरी स्टार और पूर्व बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले। अपनी सह-कलाकार आम्रपाली दुबे, जिनके साथ उन्होंने 35 फिल्में की हैं, के साथ  व्यक्तिगत संबंधों के बारे में पूछे जाने पर निरहुआ ने कहा, "हमारे प्रशंसकों ने ये सारे चक्कर बनाए। इससे पहले जब मैं पाखी जी (पाखी हेगड़े) के साथ सह-कलाकार हुआ करता था जिनके साथ निरहुआ ने अपनी पिछली फिल्मों में सह-अभिनय किया था), और मैं मंच पर जाता था, दर्शक मुझसे भौजी (मेरी पत्नी) को लाने के लिए कहते थे।

निरहुआ ने कहै ... और जब मैंने फिल्मों में आम्रपाली जी के साथ सह-अभिनय किया तो आज़मगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान लोग 'दिनेश लाल यादव जिंदाबाद, आम्रपाली भौजी जिंदाबाद' के नारे लगाते थे, मैं लोगों से कहता था, 'अरे यार', तुम किसी की जिंदगी क्यों खराब कर रहे हो, मैं शादीशुदा हूं, मेरे दो बच्चे हैं इतनी खूबसूरत अदाकारा, अगर वह शादी करेगी तो अपनी पसंद के व्यक्ति को चुनेगी। अब आप उसे 'भौजी' क्यों बनाते हैं?''

निरहुआ ने मजाकिया अंदाज में कटघरे में गुहार लगाई कि अगर शादीशुदा और दो बच्चों का बाप शादी कर सकता है, अगर ऐसा कानून बन जाए तो मैं शादी करने के लिए तैयार हूं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement