Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Agni 4 Ballistic Missile Tested: दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, टेस्ट की अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल, ये है मारक क्षमता

Agni 4 Ballistic Missile Tested: भारत ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (APJ Abdul Kalam Island) से अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

Rituraj Tripathi Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: June 07, 2022 11:24 IST
Agni 4 Ballistic Missile - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATION PICTURE (PTI) Agni 4 Ballistic Missile 

Highlights

  • भारत ने अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
  • इस मिसाइल की मारक क्षमता है 4000 किलोमीटर
  • सोमवार शाम साढ़े 7 बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया परीक्षण

Agni 4 Ballistic Missile Tested: भारत ने सोमवार को रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (APJ Abdul Kalam Island) से अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 4000 किलोमीटर है। 

बता दें कि इससे पहले भारत ने अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। उसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर थी। ये परमाणु हथियार ले जाने में और सतह से सतह पर मार करने में सक्षम मिसाइल थी। 

लगातार रक्षा क्षेत्र में तरक्की कर रहा भारत 

भारतीय नौसेना ने हालही में पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। ये परीक्षण एक सीकिंग हेलीकॉप्टर से किया गया था। खास बात ये है कि ये मिसाइल स्वदेशी थी। इस परीक्षण को ओडिशा के बालासोर के आईटीआर में किया गया था।

इससे पहले भारतीय नौसेना और अंडमान निकोबार कमान सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (BrahMos supersonic cruise missile) के एंटी शिप वर्जन का परीक्षण कर चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement