Saturday, April 27, 2024
Advertisement

राहुल गांधी के निशाने पर फिर आए भगवंत मान, केजरीवाल पर लगाया ये आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि 'यात्रा के दौरान उन्होंने पंजाब की नयी आप नीत सरकार के बारे में एक किसान से पूछा। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उसका जवाब था कि यह ‘रिमोट कंट्रोल’ से चलने वाली सरकार है।

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: January 19, 2023 19:31 IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर पंजाब की आप सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसे रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है। पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मान का सम्मान करते हैं लेकिन पंजाब का शासन सिर्फ पंजाब से चलना चाहिए, दिल्ली से नहीं। पिछले दिनों होशियारपुर की जनसभा में दिए गए अपने संबोधन का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैंने भगवंत मानजी से कहा कि वह पंजाब का शासन रिमोट कंट्रोल से ना चलने दें। मैंने कोई साधारण बात नहीं कही है।’’ 

'रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार'

उन्होंने कहा, ‘‘आप मेरे साथ लोकसभा में बैठे हैं (जब मान लोकसभा सदस्य हुआ करते थे)। आपमें और अरविंद केजरीवाल जी में बहुत फर्क है। मैं आपका सम्मान करता हूं और मैं कांग्रेस पार्टी के मंच से यह कह रहा हूं। लेकिन पंजाब का शासन दिल्ली से नहीं चलना चाहिए।’’ राहुल गांधी ने कहा कि 'यात्रा के दौरान उन्होंने पंजाब की नयी आप नीत सरकार के बारे में एक किसान से पूछा। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उसका जवाब था कि यह ‘रिमोट कंट्रोल’ से चलने वाली सरकार है। जब मैंने किसान से रिमोट कंट्रोल का मतलब पूछा तो उन्होंने कहा (आप सांसद) राघव चड्ढा।' 

‘भारत जोड़ो यात्रा’ का पंजाब चरण बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा है और अब यात्रा जम्मू में प्रवेश करेगी। यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी द्वारा तिरंगा फहराए जाने के साथ समाप्त होगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement