Friday, May 03, 2024
Advertisement

Central Vista: सेंट्रल विस्टा घूमने जाना है? जानिए कब से मिलेगी एंट्री, खाने से लेकर देखने के लिए क्या-क्या

Central Vista: मोदी सरकार का ड्रीम प्रजेक्ट माने जाने वाले सेंट्रल विस्टा का काम बेहद तेजी से जारी है। यही कारण है कि अब कुछ दिनों में ही सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @SwayamNiranjan
Updated on: September 04, 2022 6:16 IST
Central Vista ready to welcome visitors- India TV Hindi
Image Source : PTI Central Vista ready to welcome visitors

Highlights

  • प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है सेंट्रल विस्टा
  • आठ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
  • विजय चौक से इंडिया गेट तक का हिस्सा जनता के लिए खुलेगा

Central Vista: मोदी सरकार का ड्रीम प्रजेक्ट माने जाने वाले सेंट्रल विस्टा का काम बेहद तेजी से जारी है। यही कारण है कि अब कुछ दिनों में ही सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं। बता दें कि राजपथ के साथ बने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट पैदल मार्ग, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी। हालांकि यहां आने वाले लोगों को बस एक चीज की कमी खलेगी कि इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक गार्डन एरिया  में उन्हें खाने की इजाजत नहीं होगी। 

इस तारीख को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन 

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ सितंबर की शाम अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे। यह खंड 20 महीने बाद जनता के लिए खुलेगा। उद्घाटन के दिन, विजिटर्स को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन वे बाकी भाग का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद 9 सितंबर से पूरे खंड को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। परियोजना की कार्यकारी एजेंसी केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने पांच वेंडिंग जोन स्थापित किए हैं, जहां 40 विक्रेताओं (प्रत्येक को योजना के अनुसार) को अनुमति दी जाएगी और उन्हें गार्डन एरिया में विजिटर्स को अपना सामान बेचने की अनुमति नहीं होगी। 

फूड स्टॉल के लिए तय किए गए नियम 
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इंडिया गेट के पास दो ब्लॉक होंगे और प्रत्येक ब्लॉक में आठ दुकानें होंगी। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने अपने फूड स्टॉल लगाने में रुचि दिखाई है। अधिकारी ने कहा, "आइसक्रीम कार्ट को केवल वेंडिंग जोन में ही चलने की अनुमति होगी। हालांकि, हमने कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इन आइसक्रीम ट्रॉली को सड़कों पर जाने की अनुमति नहीं हो।" अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्ड की भारी तैनाती होगी कि कोई चोरी न हो और नयी स्थापित सुविधाओं को नुकसान न पहुंचे। 

सेंट्रल विस्टा में और क्या-क्या
अधिकारी ने कहा कि करीब 80 सुरक्षा गार्ड इस मार्ग पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे खंड पर 16 पुल हैं। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पूरे हिस्से में 1,125 वाहनों के लिए पार्किंग की जगह बनाई गई है और इंडिया गेट के पास 35 बसों के लिए पार्किंग की जगह निर्धारित की गई है। इसके, अलावा और भी बहुत सी शानदार चीजें हैं। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में एक नया त्रिकोणीय संसद भवन, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय, तीन किलोमीटर के राजपथ का कायाकल्प, नया प्रधानमंत्री आवास और कार्यालय और एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव की परिकल्पना शामिल है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement