Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दंपति की शर्मनाक करतूत, पैसे के लिए मासूम का किया सौदा, 4 साल की बेटी को 40,000 में बेचा

दंपति की शर्मनाक करतूत, पैसे के लिए मासूम का किया सौदा, 4 साल की बेटी को 40,000 में बेचा

बिहार के एक दंपति ने भुवनेश्वर में अपनी चार साल की बेटी को बेच दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची को बचाया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 28, 2024 08:08 am IST, Updated : Nov 28, 2024 08:10 am IST
पैसे का लेनदेन करते हुए सीसीटीवी में कैद- India TV Hindi
पैसे का लेनदेन करते हुए सीसीटीवी में कैद

ओडिशा के भुवनेश्वर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के एक दंपति ने यहां अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेच दिया। यह घटना भुवनेश्वर के सिसुपालगढ़ इलाके की है, जहां यह दंपति दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। उन्होंने अपनी बेटी को पुरी जिले के पिपिली इलाके के एक दंपति को बेच दिया।

यह मामला तब सामने आया जब मकान मालिक, सार्थक महांति ने बडगड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची को बचा लिया और इस मामले में शामिल छह लोगों को हिरासत में ले लिया। इनमें बच्ची के माता-पिता, बच्ची को खरीदने वाले दंपति और दो महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने इस सौदे को अंजाम दिया।

दिहाड़ी मजदूर हैं माता-पिता

बड़गड़ा थाने के आईआईसी तृप्ति रंजन नायक ने बताया कि दंपति ने स्वीकार किया है कि लड़की को 40 हजार रुपये में बेचा गया था। लड़की के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाते हैं। पुलिस ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिससे मामले का खुलासा हुआ।

दंपति ने कबूला जुर्म 

चाइल्डलाइन के निदेशक बेणुधर सेनापति ने जानकारी देते हुए कहा, "यह बच्ची बेची जाने वाली व्यक्ति की पहली पत्नी से है, जिसे उसने छोड़ दिया था। फिर उसने दूसरी शादी कर ली। दंपति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और यह कानूनी अपराध है।" पुलिस और चाइल्डलाइन अधिकारियों ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

UP के बंद पड़े मदरसे से मिला क्षत-विक्षत मानव कंकाल, जांच के आदेश

बीजेपी के समर्थन में आए उद्धव गुट के नेता, "ये पार्टी किसी के दवाब में फैसले नहीं लेती"

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement