Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली मेट्रो के नए कॉरिडोर का आज शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या होंगे स्टेशनों के नाम

दिल्ली मेट्रो के नए कॉरिडोर का आज शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या होंगे स्टेशनों के नाम

दिल्ली मेट्रो के दोनों नए कॉरिडोर्स के निर्माण पर 8399 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें केंद्र सरकार 4,309 करोड़ रुपये प्रदान करेगी जबकि शेष राशि दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों से प्राप्त की जाएगी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Mar 14, 2024 9:28 IST, Updated : Mar 14, 2024 9:28 IST
Delhi Metro, Delhi Metro Delhi Metro, Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली मेट्रो के तहत 2 नए कॉरिडोर का निर्माण होगा।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के 2 अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। ये कॉरिडोर इंद्रलोक को इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर को साकेत जी ब्लॉक से जोड़ेंगे। ये दोनों ही कॉरिडोर 20 किमी से ज्यादा दूरी के होंगे और दिल्लीवासियों को ट्रैफिक से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। बता दें कि नए कॉरिडोर के निर्माण को बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी।

निर्माण पर 8399 करोड़ रुपये का आएगा खर्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नए कॉरिडोर्स के निर्माण पर 8399 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए केंद्र सरकार 4,309 करोड़ रुपये प्रदान करेगी जबकि शेष राशि दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों से प्राप्त की जाएगी। इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन होगा और इस पर रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइनों के साथ इंटरचेंज की सुविधा होगी। यह लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा और पिंक लाइन को जोड़ेगा।

जानें, नए कॉरिडोर्स पर कौन-कौन से स्टेशन होंगे

लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर एलिवेटेड होगा। इस पर 8 स्टेशन- लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश -1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत जिला केंद्र, पुष्प विहार और साकेत जी ब्लॉक होंगे। इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर पर लगभग 11.35 किमी की अंडरग्राउंड लाइनें और 1.03 किमी की एलिवेटेड लाइनें होंगी। इस पर 10 स्टेशन - इंद्रलोक, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी अस्पताल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय, और इंद्रप्रस्थ होंगे।

यात्रियों को मिल सकेगी बेहतर कनेक्टविटी

इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ लाइन हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इन क्षेत्रों के लोग इंद्रप्रस्थ के साथ-साथ मध्य और पूर्वी दिल्ली के अन्य क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए ग्रीन लाइन पर यात्रा कर सकेंगे। इइ कॉरिडोर पर- इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर, चिराग दिल्ली और साकेत जी ब्लॉक में 8 नए इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे। बता दें कि दिल्ली मेट्रो पहले से ही अपने विस्तार के चौथे चरण में 65 किमी के नेटवर्क का विस्तार कर रही है। वर्तमान में, डीएमआरसी 286 स्टेशनों वाले 391 किमी के नेटवर्क का संचालन करता है। दिल्ली मेट्रो दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते मेट्रो नेटवर्क में से एक है। (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement