Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आरजी कर अस्पताल रेप-मर्डर केस: संजय रॉय दोषी करार पर नहीं रुकेगा डॉक्टरों का प्रदर्शन, जानें अब क्या है मांग

आरजी कर अस्पताल रेप-मर्डर केस: संजय रॉय दोषी करार पर नहीं रुकेगा डॉक्टरों का प्रदर्शन, जानें अब क्या है मांग

सीबीआई ने संजय रॉय को फांसी की सजा देने की मांग की है। पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज टीएमसी भी यही मांग कर रही है, लेकिन धरने पर बैठे डॉक्टरों का कहना है कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 18, 2025 08:00 pm IST, Updated : Jan 18, 2025 08:00 pm IST
Doctor protest- India TV Hindi
Image Source : PTI विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया है। सोमवार (20 जनवरी) को अदालत संजय रॉय को सजा सुनाएगी। हालांकि, महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टरों ने शनिवार को मुख्य आरोपी संजय रॉय की सजा पर असंतोष व्यक्त करते हुए विरोध रैली निकाली और मांग की कि सीबीआई इस अपराध में कथित रूप से शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाए।

आरजी कर अस्पताल सहित शहर के सरकारी अस्पतालों के जूनियर और वरिष्ठ डॉक्टरों ने सियालदह अदालत के बाहर रैली निकाली और कहा कि जब तक अपराध के पीछे की सच्चाई पूरी तरह सामने नहीं आ जाती, उनका विरोध जारी रहेगा।

डॉक्टरों के सवाल

जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो ने कहा, "संजय को दोषी ठहराया गया है, लेकिन अन्य दोषियों का क्या? वह अकेले इस अपराध को कैसे अंजाम दे सकता है? सीबीआई की जांच परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित थी, लेकिन घटनास्थल कहां है? हमारे पास अभी भी कई प्रश्न हैं, जिनका जवाब नहीं मिला है।" आंदोलनकारी डॉक्टरों ने यह भी सवाल उठाया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोई पूरक आरोपपत्र क्यों नहीं दाखिल किया।

सबूतों के साथ छेड़छाड़

एक अन्य आंदोलनकारी डॉक्टर असफाकउल्लाह नैया ने पूछा, "पूरक आरोपपत्र कहां है? सीबीआई ने कहा था कि वे जल्द ही एक आरोपपत्र दाखिल करेंगे।" डॉक्टरों ने मामले के बारे में 20 मुख्य सवाल उठाए, जिनके बारे में उनका दावा है कि उनका जवाब अब तक नहीं मिला है और बताया कि अपराध स्थल के साथ छेड़छाड़ की गई थी। डॉक्टरों ने कहा "इसके स्पष्ट सबूत हैं। साथ ही, पीड़ित के शरीर पर कई वीर्य के नमूनों की मौजूदगी की क्या वजह है? हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने वालों को सजा नहीं मिल जाती।" 

बड़ी साजिश का पर्दाफाश जरूरी

डॉक्टरों ने 20 सवालों को सूचीबद्ध करते हुए पर्चे लोगों को वितरित किए और उनसे विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने का आग्रह किया। वरिष्ठ डॉक्टर पवित्र गोस्वामी ने कहा कि वे तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक सभी दोषियों पर मामला दर्ज नहीं हो जाता। गोस्वामी ने कहा "हम इस सजा से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। यह वास्तव में उन लोगों की मदद करने के लिए है, जो अपराध में समान रूप से शामिल थे। जब तक न्याय नहीं मिल जाता और बड़ी साजिश का पर्दाफाश नहीं हो जाता, हम सड़कों पर उतरते रहेंगे।" (इनपुट- पीटीआई भाषा)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement