Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर फारूक अब्दुल्ला बोले- 'हमारे सरकारी कर्मचारी बहुत दबाव में काम कर रहे हैं'

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर फारूक अब्दुल्ला बोले- 'हमारे सरकारी कर्मचारी बहुत दबाव में काम कर रहे हैं'

फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए बयान दिया है। वाओं को नौकरी देना तो दूर की बात है, जम्मू-कश्मीर से जुड़े मामलों पर नियंत्रण रखने वाली केंद्र सरकार ने सैकड़ों नौकरीपेशा युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Dec 11, 2022 11:04 am IST, Updated : Dec 11, 2022 11:04 am IST
फारूक अब्दुल्ला- India TV Hindi
Image Source : PTI फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर बयान दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि वो बयान दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद फारूक की राजनीतिक जमीन खत्म हो गई है। वो तलाश में रहते हैं कि कैसे भी करके केंद्र सरकार को घेरते रहे। अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस पर उन्होंने एक बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वांगीण विकास का विचार तब तक सार्थक नहीं हो सकेगा, जब तक उनके बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान नहीं किया जाता।

कश्मीर को कौन कर रहा है इस्तेमाल 

उन्होंने कहा कि मानवाधिकार अपरिहार्य हैं और हर व्यक्ति की गरिमा में निहित हैं। श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर दिए अपने संदेश में कहा, “सत्तारूढ़ गठबंधन ऐसा आख्यान देकर राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक सीढ़ियां चढ़ने के लिए जम्मू-कश्मीर का इस्तेमाल कर रहा है, जो जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता है।” 

युवाओं को लेकर कही ये बड़ी बात 
उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को नौकरी देना तो दूर की बात है, जम्मू-कश्मीर से जुड़े मामलों पर नियंत्रण रखने वाली केंद्र सरकार ने सैकड़ों नौकरीपेशा युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब्दुल्ला ने कहा, “एक भी चयन प्रक्रिया ऐसी नहीं है, जो किसी घोटाले के रूप में समाप्त न हुई हो।

प्रेस की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है
हमारे सरकारी कर्मचारी बहुत दबाव में काम कर रहे हैं। इस सरकार द्वारा श्रम अधिकारों का व्यापक अधिग्रहण हम सभी के लिए चिंता का मुख्य विषय है। इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाने की जरूरत है।” नेकां अध्यक्ष ने क्षेत्र में प्रेस की आजादी पर कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में एक मजबूत शासन के लिए प्रेस की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement