Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंचे बच्चे की पहली तस्वीर आई सामने

विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंचे बच्चे की पहली तस्वीर आई सामने

पूछताछ में पता चला कि वह अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का रहने वाला है और बिना टिकट विमान में लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर आया था। एयरक्राफ्ट की पूरी तलाशी के दौरान एयरलाइन सुरक्षा और इंजीनियरिंग टीम को लैंडिंग गियर एरिया से एक छोटा लाल रंग का ऑडियो स्पीकर भी मिला।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Sep 24, 2025 07:33 pm IST, Updated : Sep 24, 2025 08:45 pm IST
Afghan boy, landing gear- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंचा अफगान बच्चा

काबुल से लैंडिंग गियर में छिपकर दिल्ली आनेवाले अफगानी बच्चे की पहली तस्वीर सामने आई है। इस बच्चे ने काबुल एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर बगैर दस्तावेजों के अंदर आ गया और विमान तक पहुंच कर लैंडिंग गियर में छिप गया था।

21 सितंबर की सुबह सिक्योरिटी स्टाफ ने देखा

काबुल से दिल्ली आई कम एयरलाइंस की फ्लाइट (RQ-4401) में करीब यह 13 साल का एक बच्चा लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर पहुंचा था। 21 सितंबर की सुबह करीब 11:10 बजे एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ ने इस बच्चे को विमान के पास घूमते देखा।ट

अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का रहने वाला है 

पूछताछ में पता चला कि वह अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का रहने वाला है और बिना टिकट विमान में लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर आया था। एयरक्राफ्ट की पूरी तलाशी के दौरान एयरलाइन सुरक्षा और इंजीनियरिंग टीम को लैंडिंग गियर एरिया से एक छोटा लाल रंग का ऑडियो स्पीकर भी मिला।

उसी दिन वापस काबुल भेज दिया गया

बाद में बच्चे को पूछताछ के लिए I-to-I क्षेत्र में लाया गया, जहां सभी संबंधित एजेंसियों ने उससे सवाल-जवाब किए। सभी प्रक्रियाओं के बाद उसी दिन दोपहर कम एयरलाइंस की वापसी फ्लाइट (RQ-4402) से उसे काबुल वापस भेज दिया गया।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement