Friday, May 10, 2024
Advertisement

ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, बस एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत, कई घायल

एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों को बेरहामपुर एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: June 26, 2023 7:50 IST
Odisha - India TV Hindi
Image Source : ANI ओडिशा में भीषण सड़क हादसा

भुवनेश्वर: ओडिशा के गंजम जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 10  लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही एक बस दिगपहांडी के खेमुंडी कॉलेज के पास एक सरकारी बस के साथ टकरा गई।

घटना के बार में एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीक के MKCG अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे- डीएम 

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए गंजम की डीएम दिब्या ज्योति परिदा ने कहा, "दो बसें टकरा गईं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement