Monday, April 29, 2024
Advertisement

महिला ने टॉयलेट में बहा दी 50 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी, तभी पीछे-पीछे आ गई पुलिस... फिर क्या हुआ?

हैदराबाद के एक क्लिनिक में चेकअप के दौरान महिला ने अपनी हीरे की अंगूठी निकालकर साइड टेबल पर रख दी। हालांकि, वह चेकअप के बाद अंगूठी लेना भूल गई और क्लिनिक से चली गई।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: July 03, 2023 17:48 IST
diamond ring - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO महिला ने क्लिनिक के टॉयलेट में बहा दी हीरे की अंगूठी (प्रतिकात्मक तस्वीर)

हैदराबाद: हैदराबाद के एक डेंटल एंड स्किन क्लिनिक में काम करने वाली महिला ने 50 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी चुराने के आरोप में पकड़े जाने के डर से टॉयलेट में बहा दिया। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पॉश जुबली हिल्स में एक डेंटल क्लिनिक की तलाशी ली। पुलिस के मुताबिक, नरेंद्र कुमार अग्रवाल की बहू 27 जून को जांच के लिए क्लिनिक गई थी।

क्लिनिक में भूल गई थी हीरे की अंगूठी

चेकअप के दौरान महिला ने अपनी हीरे की अंगूठी निकालकर साइड टेबल पर रख दी। हालांकि, वह चेकअप के बाद अंगूठी लेना भूल गई और क्लिनिक से चली गई। घर लौटने के बाद महिला को एहसास हुआ कि वह अपनी अंगूठी वापस लाना भूल गई है और वह क्लिनिक पहुंची। हालांकि, उसे अंगूठी नहीं मिली और क्लिनिक के कर्मचारियों से पूछताछ का कोई नतीजा भी नहीं निकला।

पुलिस ने की सीसीटीवी फुटेज की जांच
इसके बाद नरेंद्र कुमार ने जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और क्लिनिक के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की। क्लिनिक में काम करने वाली महिलाओं में से एक ने जांचकर्ताओं को बताया कि किसी ने उसके पर्स में टिशू पेपर में लपेटी हुई अंगूठी रख दी थी और उसने उसे कमोड में बहा दिया।

यह भी पढ़ें-

पकड़े जाने के डर से टॉयलेट में कर दी फ्लश
पुलिस ने प्लंबर की मदद से कमोड से अंगूठी बरामद कर ली। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। संदेह है कि उसने मेज से अंगूठी उठाई थी। लेकिन, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो वह घबरा गई। पकड़े जाने के डर से उसने अंगूठी टॉयलेट में फेंककर फ्लश कर दिया।

(इनपुट- IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement