Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

India TV Poll Result: क्या I.N.D.I.A गठबंधन से नाराजगी की खबरों के बीच नीतीश कुमार एनडीए में वापसी की कोशिश कर रहे हैं? जानें जनता की राय

I.N.D.I.A गठबंधन से नाराजगी की खबरों के बीच नीतीश कुमार की NDA में वापसी की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। इसी को लेकर इंडिया टीवी ने जनता के मन की बात जानने की कोशिश की, जिसके जवाब चौंकानें वाले रहे...

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: December 25, 2023 14:13 IST
Cm Nitish Kumar- India TV Hindi
Image Source : PTI मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बीतों दिनों I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक हुई, सभी 28 पार्टियों ने पीएम फेस को लेकर चर्चा की। इस दौरान कुछ लोगों ने राहुल गांधी, ममता बनर्जी व मल्लिकार्जुन खरगे का नाम लिया, वहीं, जेडीयू के मुखिया व बिहार से सीएम नीतीश कुमार के नाम को लेकर किसी ने भी जिक्र तक नहीं किया। इसी बात को लेकर नीतीश कुमार गठबंधन से नाराज लग रहे हैं। ऐसे में लोग अब कयास लगा रहे हैं कि क्या  नीतीश कुमार एनडीए में वापसी की कोशिश करने का मन बना रहे हैं? इसी मुद्दे को लेकर इंडिया टीवी ने जनता के मन की राय जानने की कोशिश की, जिसके हमें चौंकाने वाले जवाब मिले।

जाना जनता का मन

इंडिया टीवी ने पोल में जनता से पूछा था कि क्या I.N.D.I.A गठबंधन से नाराजगी की खबरों के बीच नीतीश कुमार एनडीए में वापसी की कोशिश कर रहे हैं? इसके लिए हमने जनता के सामने 3 ऑप्शन (हां, नहीं और कह नहीं सकते) रखे थे। इंडिया टीवी के इस पोल में लोगों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। हमें 12 हजार से अधिक लोगों के मन की बात जानने का मौका मिला।

चौंकाने वाले मिले जवाब

India TV Poll Result

Image Source : INDIA TV
India TV Poll Result

आकंड़ों की बात करें तो इस वोटिंग में कुल 12,268 लोगों ने भाग लिया। इनमें ज्यादातर यानी 55.46 फीसदी लोगों को लगता है कि नीतीश कुमार एनडीए में वापस लौटने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, 30.23 प्रतिशत लोगों को लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश ऐसा नहीं कर रहे हैं। जबकि पोल के मुताबिक, 14.31 लोगों को लगता है कि नीतीश वापसी करेंगे या नहीं, इस बारे में कह नहीं सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

India TV Poll: विपक्ष यदि मल्लिकार्जुन खरगे को PM पद का उम्मीदवार घोषित कर दे तो क्या उसे फायदा होगा?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement