Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways: 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा रेल का सफर, यहां जानिए किन ट्रेनों में कितना बढ़ेगा किराया

Indian Railways: 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा रेल का सफर, यहां जानिए किन ट्रेनों में कितना बढ़ेगा किराया

Indian Railways: भारतीय रेलवे 1 जुलाई से कुछ श्रेणियों के टिकटों के दाम बढ़ाने जा रहा है। एसी टिकटों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 24, 2025 17:14 IST, Updated : Jun 24, 2025 18:20 IST
ट्रेन सफर हुआ महंगा
ट्रेन सफर हुआ महंगा

Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे कुछ श्रेणियों के टिकटों के दाम बढ़ाने जा रहा है। यानी अब आपको AC और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने के लिए थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करना होगा। हालांकि, कुछ कैटेगरी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

किन ट्रेनों में बढ़ेगा किराया?

  • AC क्लास: AC टिकटों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। अब आपको प्रति किलोमीटर 2 पैसे ज्यादा देने होंगे।
  • सामान्य द्वितीय श्रेणी (Second Class): अगर आप 500 किलोमीटर तक यात्रा कर रहे हैं, तो किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। लेकिन, अगर आपकी यात्रा 500 किलोमीटर से ज्यादा की है, तो आपको प्रति किलोमीटर आधा पैसा ज्यादा देना होगा।
  • मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें (Non-AC): इन ट्रेनों में सफर करने पर अब आपको प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना होगा।

किन ट्रेनों में कितना महंगा हुआ किराया?

Image Source : INDIATV
किन ट्रेनों में कितना महंगा हुआ किराया?

किन यात्रियों को मिलेगी राहत?

  • शहरी (Suburban) ट्रेनें: लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।
  • मासिक सीजन टिकट (MST): मंथली पास की दरों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

इन ट्रेनों की दरों में कोई बदलाव नहीं

Image Source : INDIATV
इन ट्रेनों की दरों में कोई बदलाव नहीं

टिकट बुकिंग के नए नियम

इससे पहले रेलवे ने टिकट बुकिंग के नए नियमों में भी बदलाव का फैसला लिया था। अभी तक आपको यात्रा से 4 घंटे पहले ही पता चल पाता था कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं, लेकिन अब रेलवे एक नए सिस्टम पर काम कर रहा है। इसके तहत कन्फर्म सीटों वाला चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले जारी किया जाएगा। यह नया सिस्टम 6 जून से राजस्थान के बीकानेर डिविजन में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। अभी एक ट्रेन तक सीमित है और कहा जा रहा है कि अब तक इसमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ हफ्ते तक इसे आजमाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

कश्मीर में भीषण गर्मी का कहर, 134 सालों का टूटा रिकॉर्ड, सभी स्कूल किए गए बंद

Israel Iran War: सीजफायर के बाद ईरान ने कर दी मिसाइलों की बौछार, भड़क गया इजरायल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement