Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जलगांव रेल हादसे में 4 विदेशियों की भी हो गई मौत, इस देश के हैं नागरिक

जलगांव रेल हादसे में 4 विदेशियों की भी हो गई मौत, इस देश के हैं नागरिक

महाराष्ट्र के जलगांव में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। अब पता चला है कि इनमें से 4 लोगों की पहचान अन्य देश के नागरिक के रूप में हुई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 23, 2025 12:22 pm IST, Updated : Jan 23, 2025 02:43 pm IST
जलगांव ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत।- India TV Hindi
Image Source : PTI जलगांव ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत।

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ। पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद कई यात्री ट्रेन से बाहर पटरी पर कूद गए जिसके बाद दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें कुचल डाला। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायलों का इलाज अब भी जारी है। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि इस रेल हादसे में जिन 13 लोगों की मौत हुई है उनमें 4 लोग नेपाल के नागरिक हैं।

8 शवों की पहचान की गई

हादसे के एक दिन बाद गुरुवार को अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जलगांव ट्रेन हादसे में मारे गए 13 लोगों में से चार की पहचान नेपाल के नागरिक के रूप में हुई है। मृतकों में एक लड़का और दो महिलाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया है कि अब तक 13 में से आठ शवों की पहचान कर ली गई है। इनमें से दो मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड से की गई है। जलगांव के जिला सूचना अधिकारी ने बताया है कि मरने वाले आठ लोगों में से चार नेपाल के रहने वाले थे।

मृतक नेपालियों की पहचान सामने आई

अधिकारियों की ओर से दी गई लिस्ट के मुताबिक, ट्रेन हादसे में जिन 4 नेपाली नागरिकों की मौत हुई है उनकी पहचान 43 साल की नवीन भंडारी (मुंबई के कोलाबा में रहती थीं), 60 साल की जवाकला भाटे (ठाणे के भिवंडी में रहती थीं), 40 साल के लच्छीराम खटारू पासी और एक 11 साल के नाबालिग बच्चे के रूप में हुई है।

10 घायलों का इलाज जारी

जलगांव में हुए हादसे में 15 लोग घायल भी हुए थे। ताजा अपडेट के मुताबिक, इनमें से 10 लोगों का इलाज किया जा रहा है। 9 घायलों का इलाज पचोरा सिविल अस्पताल में और एक घायल का इलाज जलगांव शहर के एक अस्पताल में हो रहा है। वहीं, मामूली रूप से घायल अन्य लोगों को छुट्टी दे दी गई है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे जलगांव रेल दुर्घटना की जांच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगों की मौत पर जताया शोक

जलगांव ट्रेन हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, जानें मृतकों को कितना मुआवजा मिलेगा

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement