Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मणिपुर हिंसा: CM एन बीरेन सिंह ने दी चेतावनी, कहा- ये बंद करें, नहीं तो भुगतने होंगे नतीजे

मणिपुर हिंसा: CM एन बीरेन सिंह ने दी चेतावनी, कहा- ये बंद करें, नहीं तो भुगतने होंगे नतीजे

मणिपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने साफ चेतावनी दी है कि अगर हिंसा बंद नहीं हुई तो हिंसा करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यहां जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 100 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 19, 2023 08:55 pm IST, Updated : Jun 19, 2023 08:55 pm IST
Manipur violence- India TV Hindi
Image Source : FILE मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह

इंफाल: मणिपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का सोमवार को बयान सामने आया है। उन्होंने लोगों को चेतावानी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने राज्य में हिंसा बंद नहीं की तो, उन्हें नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने रविवार रात पश्चिम इंफाल जिले में अज्ञात व्यक्तियों की ओर से अकारण हुई गोलीबारी में एक सैनिक के घायल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। सिंह ने कहा, 'इसे (हिंसा को) बंद कीजिए। वरना, परिणाम भुगतने होंगे।'

सीएम ने कहा कि मैं हथियार थामे हुए लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी पर हमला न करें और शांति बनाए रखें, जिससे हम राज्य में सामान्य हालात बहाल कर सकें।

क्या है पूरा मामला

मणिपुर में पिछले महीने मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में शांति बहाल करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

क्या हैं मणिपुर में हालात 

मणिपुर में हिंसा की घटनाएं थम नहीं रही हैं। हालही में खबर सामने आई थी कि विदेश राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह के इंफाल स्थित घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया, जिसकी वजह से वहां आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 

इस दौरान विदेश राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह केरल के आधिकारिक दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि रात में मेरे इंफाल स्थित घर में कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर को नुकसान पहुंचाया गया। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

भोपाल में युवक के गले में कुत्ते का पट्टा बांधने और पिटाई के मामले में सरकार अलर्ट, गृह मंत्री ने कही ये बात

'आदिपुरुष' को लेकर भड़के महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख, कहा- ये बीजेपी का दोष है, इस फिल्म को बैन करना चाहिए

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement