Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. '2050 तक अनुमान से कहीं ज़्यादा प्राकृतिक गैस उपलब्ध होगी', बीपी एनर्जी के कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

'2050 तक अनुमान से कहीं ज़्यादा प्राकृतिक गैस उपलब्ध होगी', बीपी एनर्जी के कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

उन्होंने कहा, क्या आपको 11 साल पहले अंदाज़ा था कि हम 20% जैव ईंधन मिश्रण करेंगे? मुझे भी इस पर यकीन नहीं था। फिर भी हमने 2020 तक 10% मिश्रण का लक्ष्य रखा। हमने इसे तय समय से 5 महीने पहले ही हासिल कर लिया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Oct 07, 2025 07:19 am IST, Updated : Oct 07, 2025 07:19 am IST
Hardeep singh puri- India TV Hindi
Image Source : PTI हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी कहना है कि 2050 तक वर्तमान अनुमान से कहीं ज़्यादा प्राकृतिक गैस उपलब्ध होगी और यह केवल पारंपरिक स्रोतों से नहीं बल्कि अन्य स्रोतों से भी उपलब्ध होगी। बीपी एनर्जी आउटलुक 2025 में उन्होंने यह बात कही। 

2026 तक उचित मूल्य पर प्राकृतिक गैस मिलने की उम्मीद

हरदीप पुरी ने कहा कि  हर जगह और ज़्यादा प्राकृतिक गैस आ रही है। अगर मुझे उचित मूल्य पर गैस मिलती है, जिसकी मुझे 2026 से उम्मीद है, तो बिजली क्षेत्र पर भी असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि क्या हम सचमुच सोचते हैं कि 2050 तक ग्रीन हाइड्रोजन जिसे हम भविष्य का ईंधन मानते हैं, मौजूद नहीं होगा? हरदीप पुरी ने कहा कि भारत पारंपरिक जीवाश्म ईंधन और ऊर्जा के आयात पर सालाना लगभग 150 अरब डॉलर खर्च करता है। ज़रा सोचिए अगर 1 किलो ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटकर 2.5 डॉलर हो जाए।

हमने जैव मिश्रण ईंधन पर तय समय से पहले लक्ष्य हासिल किया

उन्होंने कहा, क्या आपको 11 साल पहले अंदाज़ा था कि हम 20% जैव ईंधन मिश्रण करेंगे? मुझे भी इस पर यकीन नहीं था। फिर भी हमने 2020 तक 10% मिश्रण का लक्ष्य रखा। हमने इसे तय समय से 5 महीने पहले ही हासिल कर लिया। मैं हैरान था। फिर हमने 2030 तक 20% मिश्रण का लक्ष्य रखा। हमने इसे छह साल पहले ही हासिल कर लिया।

हाइब्रिड फ्लेक्सीफ्यूल मॉडल का रखा विचार

हरदीप पुरी ने कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले समय में ऊर्जा क्षेत्र में सरकारी नीतियों को देखने पर कुछ गुंजाइश है। अगर मैं 2014 से पहले के परिदृश्य का जायज़ा लेता हूं, और स्वाभाविक रूप से 2014 को एक विभाजक रेखा के रूप में लेता हूं क्योंकि उसी समय प्रधानमंत्री ने ज़िम्मेदारी संभाली थी, तो मुझे पता है कि उसके बाद के लक्ष्य क्या होंगे। जब मैं इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या देखता हूं तो यह आँकड़ा बहुत ज़्यादा हो सकता है। मेरा अपना विचार एक हाइब्रिड फ्लेक्सीफ्यूल मॉडल है। इस पर विचार करना चाहिए।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement