Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. साइबर अपराध को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका, याचिकाकर्ता ने की कमेटी बनाने की अपील

साइबर अपराध को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका, याचिकाकर्ता ने की कमेटी बनाने की अपील

देश में साइबर अपराध के मामले दिनों दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों और उनके नाम पर की गई ठगी का भी उदाहरण दिया गया है। साथ ही एक कमेटी बनाने की मांग की गई है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Avinash Rai Published : Oct 04, 2024 17:29 IST, Updated : Oct 04, 2024 17:47 IST
Petition filed in Supreme Court regarding cyber crime petitioner appeals to form a committee- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रदीप यादव ने याचिका में कहा है कि लोग बड़े पैमाने पर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के पूर्व जजों से भी ठगी हुई है। याचिका में भारत के एक पूर्व मुख्य न्यायाधीश से की गई साइबर ठगी और वर्तमान चीफ जस्टिस के नाम पर की गई साइबर ठगी का भी हवाला दिया गया है। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमेटी बनाने की मांग की है जो साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए सुझाव दे।

सीबीआई की रेड

बता दें कि इसी कड़ी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बीते दिनों धोखाधड़ी की गतिविधियों में शामिल 26 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था। ये अपराधी दुनियाभर में लोगों को साइबर अपराध का शिकार बनाते थे। सोमवार के दिन जानकारी साझा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन चक्र-3 के तहत गुरुवार की देर रात पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम में 32 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 59.45 लाख रुपये नकद, तीन लग्जरी गाड़ियां और लॉकर की चाबियां बरामद की गई हैं। एजेसी ने जिन स्थानों पर छापमेरी की उनमें से चार कॉल सेंटर पुणे के रीजेंट प्लाजा में स्थिति हैं। 

कई लोगों की हुई गिरफ्तारी

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने चार कॉल सेंटरों में ऑनलाइन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 170 लोगों को पकड़ा है। सीबीआई के प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा कि जिन साइबर अपराधियों को इस अभियान में निसाना बनाया गया है, वे कई तरह के अवैध गतिविधियों में शामिल थे। ये तकनीकी सहायता सेवा देने के नाम पर अमेरिका में लोगों से संपर्क साधते थे, जिसकी आड़ में उनके सिस्टम को ये हैक करते और उनसे पैसे ऐंठते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने देशों की जांच एजेंसियों की निगरानी में हैं। बता दें कि सीबीआई ने पुणे से 10, हैदराबाद से 5 और विशाखापत्तनम से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement