Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘आतंकवादी लखवी जेल में रहते हुए बाप कैसे बन गया’, ओवैसी ने पाकिस्तान की पोल खोली

‘आतंकवादी लखवी जेल में रहते हुए बाप कैसे बन गया’, ओवैसी ने पाकिस्तान की पोल खोली

अल्जीरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने कहा कि कैसे एक आतंकवादी जेल में रहते हुए बाप कैसे बन गया?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 01, 2025 08:31 am IST, Updated : Jun 01, 2025 08:31 am IST
असदुद्दीन ओवैसी ने खोली पाकिस्तान की पोल- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO असदुद्दीन ओवैसी ने खोली पाकिस्तान की पोल

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को आतंकवाद को बढ़ावा देने के संदिग्ध रिकॉर्ड को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला किया और कहा कि आतंकवादियों को पनाह देने की इस्लामाबाद की रणनीति दक्षिण एशिया में अस्थिरता को बढ़ावा देती है। सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में अल्जीरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए ओवैसी ने आतंकवाद में इस्लामाबाद की मिलीभगत का एक उदाहरण भी दिया और कहा कि एक आतंकवादी पाकिस्तान में आधिकारिक तौर पर कैद रहते हुए पिता बन गया।

जेल में रहते हुए बाप कैसे बन गया लखवी

ओवैसी ने पाकिस्तान द्वारा जेल में बंद आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी के साथ किए जा रहे विशेष व्यवहार की ओर इशारा किया और कहा, “जकीउर रहमान लखवी नामक एक आतंकवादी था - दुनिया का कोई भी देश आतंकवाद के आरोप का सामना कर रहे आतंकवादी को (जेल से बाहर आने) की अनुमति नहीं देगा। लेकिन वह जेल में बैठे-बैठे ही एक बेटे का पिता बन गया। हालांकि, जब पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट (FATF की) में डाल दिया गया, तो मुकदमा तुरंत आगे बढ़ गया।” 

पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालना जरूरी है

असदुद्दीन ओवैसी ने उम्मीद जताई कि अगर पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में वापस डाल दिया जाए, तो भारत में आतंकी घटनाओं में कमी आएगी। ओवैसी ने चेतावनी दी कि यह मुद्दा अब सिर्फ़ क्षेत्रीय चिंता का विषय नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ़ दक्षिण एशिया का सवाल नहीं है। हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। क्या होगा? क्या आप चाहते हैं कि यह सब नरसंहार दक्षिण एशिया के अलग-अलग हिस्सों में फैल जाए।" उन्होंने कहा, "आतंकवाद के मुख्य प्रायोजक पाकिस्तान पर नियंत्रण करना विश्व शांति के हित में है। इसे एफएटीएफ ग्रे लिस्ट में वापस लाना होगा।"

जल्द ही पीएम मोदी अल्जीरिया आएंगे-बोले ओवैसी

आतंकवाद की जड़ों के बारे में बोलते हुए उन्होंने आगे कहा, "आतंकवाद दो चीज़ों पर जीवित रहता है: विचारधारा और पैसा। विचारधारा, आप अच्छी तरह जानते हैं, आपने काला दशक देखा है, यहां तक कि दक्षिण अल्जीरिया में भी, आपको अभी भी कुछ समस्याएं हैं। इस मुद्दे पर हम साथ हैं। ओवैसी ने भारत और अल्जीरिया के बीच बढ़ते संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा, "उम्मीद है कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत जल्द अल्जीरिया आएंगे। उम्मीद है कि अल्जीरिया के राष्ट्रपति भारत आएंगे। यह सही दिशा में एक बहुत अच्छा कदम होगा।"

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement