Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'नेपाल हिंसा में हो सकता है अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र, युवाओं में फ्रस्ट्रेशन बढ़ा', श्री श्री रविशंकर का बड़ा बयान

'नेपाल हिंसा में हो सकता है अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र, युवाओं में फ्रस्ट्रेशन बढ़ा', श्री श्री रविशंकर का बड़ा बयान

नेपाल में पीएम केपी ओली के इस्तीफे के बाद भी अराजकता और हिंसा का दौर जारी है। अब भारत के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि इस हिंसा में अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र हो सकता है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Subhash Kumar Published : Sep 10, 2025 02:03 pm IST, Updated : Sep 10, 2025 02:10 pm IST
नेपाल में हिंसा पर श्री श्री रविशंकर का बयान।- India TV Hindi
Image Source : PTI/ANI नेपाल में हिंसा पर श्री श्री रविशंकर का बयान।

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के प्रदर्शन के बाद वहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को प्रदर्शनकारी युवाओं पर पुलिस ने गोलियां चला दी थीं जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे। इसके बाद नेपाल में हिंसा भड़क गई और लोगों ने संसद भवन से लेकर तमाम सरकारी इमारतों और नेताओं के घरों को आग लगी दी। नेपाल में बवाल अब भी जारी है और उपद्रवी लगातार हिंसा और अराजकता फैला रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बीच भारत के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नेपाल में जारी हिंसा में अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र हो सकता है।

क्या बोले श्री श्री रविशंकर?

नेपाल में जारी हिंसा पर बोलते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि "नेपाल में बहुत से मेरे भक्त हैं, लगातार उनके संपर्क में हूं। युवाओं में फ्रस्ट्रेशन बढ़ता चला गया है। युवाओं को कोई प्रवेश नहीं दे रहे थे। जब भी कोई आंदोलन हो जाता है और असामाजिक तत्व उसमे घुस जाते हैं। इसमे कोई अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र भी हो सकता है।"

किसानों की आत्महत्या पर भी बोले रविशंकर

नागपुर पहुंचने पर श्री श्री रविशंकर ने एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि "किसान आत्महत्या कर रहे हैं। यह बहुत दर्द की बात है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, उनका आत्म बल छीन होता जा रहा है, यही कारण है। हम कैसे-कैसे मुसीबत से निकले हैं ऐसी हरकतें कभी हुई नहीं है, मगर यहां विदर्भ में एक पैटर्न बन गया। कुछ साल पहले 370 गांव में हमने पदयात्रा की। हमने उनको समझाया, 10 साल के बाद दोबारा करनी पड़ेगी। किसानों को, ठेकेदारों और व्यापारी हैं उनको आत्म बल की जरूरत है, आध्यात्म की जरूरत है, इसलिए आध्यात्म के तीन दिन का शिविर यहां चल रहा है। साथ ही साथ सोमनाथ जी को भी हम लेकर आए हैं। 1000 साल पहले जो हमारा ज्योतिर्लिंग ध्वस्त हुआ था, उसका पिंड जो है, दक्षिण भारत के जो ले गए थे, अब इस पिंड को लेकर हम यहां हैं, जनता ही उसका दर्शन करें, आध्यात्म के मार्ग पर चले, ईश्वर पर विश्वास रखें। आत्महत्या जैसे नौबत की कोई जगह नहीं है।"

उप राष्ट्रपति चुनाव और संघ पर भी बोले

श्री श्री रविशंकर ने उप राष्ट्रपति चुनाव और संघ के 100 साल पर भी बात की। उन्होंने कहा- उपराष्ट्रपति (सीपी राधाकृष्णन) को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। संघ के 100 साल हो रहे हैं। मैं बहुत ज्यादा हर्षित हूं, आज मोहन भागवत का जन्मदिन भी है, उनको बधाई दे रहा हूं।" श्री श्री रविशंकर से जब यह पूछा गया कि मोहन भागवत ने कहा है कि ना वह रिटायर हो रहे हैं ना उन्होंने किसी को रिटायर होने की बात कही है। इस पर वह हाथ जोड़कर आगे बढ़ गये।

ये भी पढ़ें- नेपाल में जारी हिंसा पर आया PM नरेंद्र मोदी का पहला बयान, नेपाली लोगों से की बड़ी अपील

नेपाल में प्रदर्शन की वजह से चर्चा में Gen-Z जेनरेशन, किस ऐज ग्रुप के लोग इसमें आते हैं? अपने बारे में भी जानें

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement