Saturday, April 27, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल: 50 साल से मस्जिद की देखरेख कर रहा है हिंदू परिवार, 1964 में आए थे बांग्लादेश से

मस्जिद की देखरेख करने वाले पार्थ सारथी बोस ने कहा, 'हमारा परिवार बहुत लंबे समय से इसकी देखरेख कर रहा है और भविष्य में भी हम लोग इसकी देखरेख करते रहेंगे। हमारा मानना है कि हिंदू और मुस्लिम में कोई अंतर नहीं है।'

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 20, 2022 7:18 IST
पश्चिम बंगाल में मस्जिद की देखरेख कर रहा है हिंदू परिवार- India TV Hindi
Image Source : ANI/TWITTER पश्चिम बंगाल में मस्जिद की देखरेख कर रहा है हिंदू परिवार

Highlights

  • पश्चिम बंगाल में मस्जिद की देखरेख कर रहा है हिंदू परिवार
  • '1964 में, हम लोग बांग्लादेश से यहां पर आए थे'
  • 'हमें बांग्लादेश में अपनी जमीन के बदले ये जगह मिली थी'

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिल रही है। यहां एक हिंदू परिवार पिछले 50 सालों से एक मस्जिद की देखरेख कर रहा है। न्यूज़ एजेंसी 'ANI' को मस्जिद के केयरटेकरने बताया, '1964 में, हम लोग बांग्लादेश से यहां पर आए थे। हमें बांग्लादेश में अपनी जमीन के बदले ये जगह मिली थी। हमारे परिवार ने इस मस्जिद को नहीं हटाने का फैसला किया था।'

मस्जिद की देखरेख करने वाले पार्थ सारथी बोस ने कहा, 'हमारा परिवार बहुत लंबे समय से इसकी देखरेख कर रहा है और भविष्य में भी हम लोग इसकी देखरेख करते रहेंगे। हमारा मानना है कि हिंदू और मुस्लिम में कोई अंतर नहीं है। ऐसे कुछ नेता अपनी राजनीति के लिए जरूर करने का प्रयास करते है, लेकिन वह लोग कभी भी हिंदू-मुस्लिम को विभाजित करने में कामयाब नहीं हो पाएंगे।'

ये खबर ऐसे समय में आ रही है जब पूरे देश में हिजाब को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में दो गुट आमने सामने नज़र आ रहे हैं। ये पूरा विवाद कर्नाटक से शुरू हुआ था क्योंकि यहां मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल कॉलेज में एंट्री चाहते थे। इसके विरोध में कुछ अन्य छात्र भगवा कपड़ा पहनकर आ गए थे और इसका वीडियो भी वायरल हो गया था। इस मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई। कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक में स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement