Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एयर इंडिया के विमान में महिला की नाक से अचानक बहने लगा खून, फिर जो हुआ उसकी हो रही तारीफ

एयर इंडिया के विमान में महिला की नाक से अचानक बहने लगा खून, फिर जो हुआ उसकी हो रही तारीफ

एयर इंडिया के विमान में बीच हवा में महिला की नाक से अचानक से खून बहने लगा। इसके बाद विमान के कर्मचारियों द्वारा स्थिति को जिस तरह से संभाला गया उसकी काफी तारीफ हो रही है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Aug 25, 2025 08:56 pm IST, Updated : Aug 25, 2025 11:46 pm IST
air india passenger medical emergency- India TV Hindi
Image Source : PTI एयर इंडिया के विमान में मेडिकल इमरजेंसी।

एयर इंडिया के विमान में एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद विमान के कर्मचारियों ने जो पेशेवर कदम उठाया उसकी काफी तारीफ हो रही है। एक अन्य यात्री ने इस पूरी घटना का जिक्र किया है। दरअसल, ये मामला 24 अगस्त को नई दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एक उड़ान का है। यहां एक महिला की नाक से अचानक बहुत ज्यादा खून बहने लगा। इसके बाद विमान के कर्मचारियों ने उसे संभाला।

क्या है पूरा मामला?

एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2807 के यात्री मारियो दा पेन्हा ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का जिक्र किया है। मारियो ने बताया है कि ये पूरा घटनाक्रम तब शुरू हुआ जब उसके ठीक पीछे वाली सीट पर बैठी एक महिला की नाक से लगातार और बहुत ज्यादा खून बहने लगा। मारियो ने बताया है कि फ्लाइट अटेंडेंट ने इस दवाब के माहौल में स्थिति को काफी अच्छे से संभाला।

जल्दी लैंडिंग की व्यवस्था की गई

विमान के यात्री मारियो दा पेन्हा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विमान के कर्मचारियों ने मरीज की चिकित्सकीय देखभाल की और पूरे वक्त संयम और शांति बनाए रखी। इस दौरान कर्मियों ने सर्जिकल दस्ताने पहने हुए थे। घटना के बाद मेडिकल कचरे को एक विशेष बैग में इकट्ठा करके उसका निपटान किया गया। विमान के पायलटों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बेंगलुरु में जल्दी लैंडिंग की व्यवस्था की। ऐसा इसलिए किया गया ताकि एक डॉक्टर मरीज की जांच के लिए विमान में चढ़ सके।

अन्य यात्रियों ने भी किया सहयोग

यात्री मारियो दा पेन्हा ने बताया है कि पूरी घटना के दौरान देर रात होने के बावजूद भी विमान में बैठे अन्य यात्री अपनी सीट पर बैठे रहे और सहयोग किया ताकि कर्मचारी बिना किसी रुकावट के काम कर सकें।यात्री मारियो ने एयरलाइन और बेंगलुरु हवाई अड्डे के कर्मचारियों की प्रशंसा की है और एयर इंडिया और बेंगलुरु एयरपोर्ट के कर्मचारियों द्वारा आज रात की घटना से निपटने के तरीके के लिए आभार और सम्मान व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें- ED ने पकड़ा MBBS एडमिशन में घोटाला, छात्रों ने फर्जी NRI दस्तावेजों का इस्तेमाल किया, पढ़ें पूरा मामला

UP CM योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय' को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली हरी झंडी, सेंसर बोर्ड की आपत्तियां हुईं खारिज

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement