Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अमित चावड़ा बने गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष, भरत सिंह सोलंकी की लेंगे जगह

अमित चावड़ा बने गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष, भरत सिंह सोलंकी की लेंगे जगह

कांग्रेस भले ही 2017 का गुजरात विधानसभा चुनाव हार गई हो लेकिन उसके विधायकों की संख्या बढ़कर 77 पहुंच गई जो 2012 में 60 थी...

Reported by: Bhasha
Published : March 27, 2018 19:45 IST
new Gujarat Congress chief amit chavda- India TV Hindi
new Gujarat Congress chief amit chavda

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित चावड़ा को पार्टी की गुजरात इकाई का अध्यक्ष बनाया है। अभी तक यह पद भरत सिंह सोलंकी संभाल रहे थे। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक अमित चावड़ा को गुजरात कांग्रेस प्रदेश समिति का अध्यक्ष बनाया है।

कांग्रेस भले ही 2017 का गुजरात विधानसभा चुनाव हार गई हो लेकिन उसके विधायकों की संख्या बढ़कर 77 पहुंच गई जो 2012 में 60 थी। बयान में कहा गया, ‘‘भरत सिंह सोलंकी ने जीपीसीसी अध्यक्ष का जिस तरह से दायित्व निभाया है, पार्टी उनकी सेवा एवं योगदान को स्वीकार करती है।’’

सोलंकी ने हाल में राहुल से मुलाकात की थी। बाद में उन्होंने कहा था कि पार्टी उन्हें जो भी काम करने को कहेगी, वह उसे करेंगे।

सोलंकी ने यह भी कहा था कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ने की पेशकश की थी किंतु पार्टी आलाकमान ने उनसे काम करते रहने को कहा था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement