Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. संघ प्रमुख के आरक्षण संबंधी बयान से भाजपा ने खुद को किया अलग

संघ प्रमुख के आरक्षण संबंधी बयान से भाजपा ने खुद को किया अलग

नई दिल्ली: आरक्षण पर पुनर्विचार के लिए एक समिति बनाए जाने संबंधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान से अपने को अलग करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह अनुसूचित जाति,

India TV News Desk
Published : Sep 21, 2015 09:05 pm IST, Updated : Sep 22, 2015 07:46 am IST
संघ प्रमुख के आरक्षण...- India TV Hindi
संघ प्रमुख के आरक्षण संबंधी बयान से BJP ने किया किनारा

नई दिल्ली: आरक्षण पर पुनर्विचार के लिए एक समिति बनाए जाने संबंधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान से अपने को अलग करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह अनुसूचित जाति, जन जाति और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के अधिकारों का शत प्रतिशत सम्मान करती है। पार्टी ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर पुनर्विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही भाजपा ऐसी किसी मांग का समर्थन करती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में शाम को बुलाए संवददाता सम्मेलन में कहा, जनसंघ के समय से भाजपा की यह दृढ़ प्रतिबद्धता रही है कि सामाजिक एवं आर्थिक विकास एवं सशक्तिकरण के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़े वगो के लिए आरक्षण आवश्यक है। भाजपा इन वर्गो को दिए गए आरक्षण पर किसी तरह के पुनर्विचार के पक्ष में नहीं है।

प्रसाद ने कहा कि इस बात पर चर्चा का स्वागत है कि गरीबौं और ऐसे पिछड़े वर्गों में जो वर्ग विकास के लाभ पाने से वंचित रह गए हैं उनके लिए और क्या किया जा सकता है। उन्होंने हालांकि कहा कि भाजपा वर्तमान सभी आरक्षण लाभों को जारी रखने के पक्ष में है। उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर भाजपा इस बारे मैं पूरी तरह स्पष्ट है कि आरक्षण के मुद्दे पर पुनर्विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही भाजपा ऐसी किसी मांग का समर्थन करती है। भागवत ने संघ के मुखपत्र पांचजन्य और आर्गेनाइजर में दिए इंटरव्यू में कहा है आरक्षण नीति पर पुनर्विचार की आवश्यकता है। उनका कहना है कि आरक्षण का राजनीतिक उपयोग किया गया है और सुझाव दिया कि ऐसी अराजनीतिक समिति गठित की जाए जो यह देखे कि किसे और कितने समय तक आरक्षण की जरूरत है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement