Thursday, March 28, 2024
Advertisement

‘क्या कभी मक्का जैसी जगहों पर मंदिर बनवाए जा सकते हैं?’

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एक वीडियो जारी कर ओवैसी बंधुओं को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी के बाप-दादाओं ने अपनी लैला के लिए ताजमहल बनवाया था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 25, 2020 9:36 IST
‘क्या कभी मक्का जैसी जगहों पर मंदिर बनवाए जा सकते हैं?’- India TV Hindi
‘क्या कभी मक्का जैसी जगहों पर मंदिर बनवाए जा सकते हैं?’

लखनऊ: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एक वीडियो जारी कर ओवैसी बंधुओं को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी के बाप-दादाओं ने अपनी लैला के लिए ताजमहल बनवाया था। वसीम रिजवी ने कहा, "यह मुगलों की औलादें कहती हैं कि उनके पूर्वजों ने हिंदुस्तान पर 800 साल तक राज किया। मुगल बादशाह नहीं, लुटेरे थे, जिन्होंने हिंदुस्तानियों को बंधक बनाकर उनके साथ जुल्म और ज्यादती की। इन मुगलों ने हिंदुस्तान को चारमीनार और लालकिला बनाकर दिया। मंदिरों को तोड़कर जामा मस्जिदें बनवाईं और ओवैसी के बाप-दादाओं ने अपनी लैला के लिए ताजमहल बनवाया है। इन लोगों ने आखिर हिंदुस्तान के लिए क्या बनवाया है?"

Related Stories

रिजवी ने कहा, "हिंदुस्तान का इतिहास 800 साल पुराना नहीं है, बल्कि इससे भी पहले का है। हिंदुस्तान राम की धरती है, राम का देश है। अयोध्या, काशी, मथुरा और हरिद्वार में मस्जिदें हिंदुओं की उदारवादिता है। क्या कभी मक्का जैसी जगहों पर मंदिर बनवाए जा सकते हैं? यह मुस्लिम कट्टरपंथियों का असली चेहरा है, जिसके कारण पूरी दुनिया कट्टरपंथी विचारधारा से दहशत में है।"

बता दें, अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा, ''हमको डरने या घबराने की जरुरत नहीं है। परेशान होने की जरुरत नहीं है। हमको इनके बातों में आने की जरुरत नहीं है। आज लोग जो पूछ रहे हैं कि मुसलमान के पास क्या है। मैं कहना चाहता हूं तू मेरा कागज देखना चाहता है। अरे आठ सौ बरस तक मैंने इस मुल्क पर हुक्मरानी की है।“

अकबरुद्दीन ने आगे कहा, “ये मुल्क मेरा था, मेरा है और मेरा रहेगा। आबा-ओ-अजदाद ने इस मुल्क को चारमीनार दिया, मक्का मस्जिद दिया, जामा मस्जिद दिया, कुतुबमीनार दिया। अरे हिंदुस्तान का वजीर-ए-आजम जिस लाल किले पर झंडा फहराता है वो भी मेरे आबा-ओ-अजदाद ने दिया। अगर कोई कागज मांग रहा है तो कागज मांगने वाले देख ले वो चारमीनार खड़ा है वो सबसे बड़ा सबूत है जो मेरे बाप दादा ने बनाया तेरे बाप ने नहीं बनाया।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement