Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

मणिपुर में बनेगी BJP की सरकार, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। कल दोपहर एक बजे बीजेपी के एन बीरेन सिंह मणिपुर के सीएम पद की शपथ लेंगे।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 14, 2017 19:30 IST
N biren singh- India TV Hindi
N biren singh

नई दिल्ली: गोवा में मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण के बाद अब मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। कल दोपहर एक बजे बीजेपी के एन बीरेन सिंह मणिपुर के सीएम पद की शपथ लेंगे।

  • नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के चार MLAs ने भी बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है। 
  • विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना समर्थन जाहिर किया। 
  • नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के 4 विधायक बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं। 
  • 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए। 
  • बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीरेन सिंह ने  गवर्नर से मिलकर 32 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था। 

विधानसभा की दलीय स्थिति

मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 28 सीटें मिली जबकि बीजेपी 21 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। वहीं NPFऔर NPP को 4-4 सीटें मिलीं। टीएमसी, एलजेपी और अन्य को एक सीट पर जीत हासिल हुई।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement