Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, 'मुझे भी बोलने नहीं दिया जा रहा'

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, 'मुझे भी बोलने नहीं दिया जा रहा'

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि संसद में उन्हें भी बोलने नहीं दिया जा रहा है और आशा जताई कि यह स्थिति जल्द ही सही होगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 09, 2018 23:47 IST
Sumitra Mahajan- India TV Hindi
Sumitra Mahajan

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि संसद में उन्हें भी बोलने नहीं दिया जा रहा है और आशा जताई कि यह स्थिति जल्द ही सही होगी। विपक्षी पार्टी द्वारा लोकसभा में नहीं बोलने देने के आरोप पर उन्होंने कहा, "किसी को भी यहां तक कि मुझे भी बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।"उन्होंने कहा कि सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र के बाद लोकसभा में गतिरोध के चलते विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी नहीं बोल पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "कोई भी तभी बोल सकता है, जब सदन व्यवस्थित तरीके से चले। आशा है कि सदन की कार्यवाही अगले हफ्ते से सुचारू रूप से चलेगी।"महाजन ने कहा, "मैं प्रयास कर रही हूं। यह पहला सप्ताह है। देखते हैं अगले हफ्ते क्या होता है। अगर जरूरत पड़ी तो, मैं एक और सर्वदलीय बैठक बुलाने को तैयार हूं।" अध्यक्ष द्वारा गुरुवार को इस मुद्दे पर कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement