Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से आ रहे हैं धमकी भरे फोन'

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से आ रहे हैं धमकी भरे फोन'

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के तुगलक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी...

Reported by: Bhasha
Published : March 11, 2018 23:53 IST
mallikarjun kharge- India TV Hindi
mallikarjun kharge

बेंगलुरू: लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि उनके पास पिछले कुछ महीनों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। खड़गे ने यहां से करीब 600 किलोमीटर दूर कलबुर्गी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष (सुमित्रा महाजन) और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संज्ञान में लाया हूं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के तुगलक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें किस तरह की धमकियां दी गईं।

खड़गे ने कहा, ‘‘लोग सोचते हैं कि वे मुझे शांत कर देंगे या मुझे मेरा काम करने से रोक देंगे। उनको यह पता होना चाहिए कि शायद उसी वक्त मेरी मौत हो जाती जब मैं छह साल का था और मेरे घर में आग लग गई थी और मेरे माता-पिता एवं दूसरे रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। अब मैं 76 साल का हूं और इसलिए इन 70 वर्षों को अतिरिक्त मानता हूं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement