Thursday, April 25, 2024
Advertisement

JNU में घुसकर मारपीट करने वाले कुछ नकापपोश गुंडों की हुई पहचान: सूत्र

रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश लोगों में से कुछ की पहचान कर ली गई है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 08, 2020 16:55 IST
Some masked persons who attacked JNU Students have been identified sources says- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA Some masked persons who attacked JNU Students have been identified sources says

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश लोगों में से कुछ की पहचान कर ली गई है, सूत्रों से यह जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस जल्द ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में घुसकर सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाने और छात्रों को पीटने वाले लोगों की पहचान को उजागर करेगी। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे और उन वीडियो से दिल्ली पुलिस ने यह पहचान की है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है, इस मामले में कुल 11 शिकायतें दर्ज की गई थी। 

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा था कि जेएनयू हमले में शामिल ‘‘नकाबपोश’’ हमलावरों को जल्द ही बेनकाब किया जाएगा क्योंकि गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रकाश जावड़ेकर ने एक कार्यक्रम के मौके पर मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेएनयू और देश के अन्य हिस्सों में हिंसा भड़काने के लिए जानबूझकर गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं और मुझे लगता है कि जेएनयू हमले में शामिल नकाबपोश लोग जल्द ही बेनकाब हो जाएंगे।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को संयुक्त आयुक्त स्तर के एक अधिकारी से जांच कराने का आदेश दिया और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement