Friday, April 19, 2024
Advertisement

उमा भारती का पलटवार, कहा शरद पवार का बयान मोदी के नहीं भगवान राम के खिलाफ

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के एक बयान को लेकर भाजपा नेता उमा भारती ने जबर्दस्त हमला बोला है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 20, 2020 12:45 IST
Uma Bharti- India TV Hindi
Image Source : IANS PHOTO Uma Bharti

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के एक बयान को लेकर भाजपा नेता उमा भारती ने जबर्दस्त हमला बोला है। उमा भारती ने कहा है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को बयान रामद्रोही है। दरअसल अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से जुड़ी खबरों के बीच NCP नेता शरद पवार की टिप्पणी सामने आई थी। शरद पवार ने कहा था कि हम सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाए, जबकि कुछ लोगों को लगता है कि कोरोना मंदिर बनाकर जाएगा।

शरद पवार के इस बयान पर पलटवार करते हुए उमा भारती ने कहा कि शरद पवार का यह बयान मोदी जी के खिलाफ नहीं, बल्कि यह भगवान राम के खिलाफ है। शरद पवार ने भूमि पूजन के कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा था किकुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मंदिर बनेगा उसी दिन कोरोना जाएगा। इसलिए शायद उन्होंने यह कार्यक्रम रखा होगा। हमारे लिए फिलहाल कोरोना वायरस सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

गौरतलब है कि शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए अगले महीने की दो तारीखों का सुझाव दिया था। इसके बाद शरगद पवार की उक्त टिप्पणी आई है।ट्रस्ट ने तीन या पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिलान्यास करने के लिए आमंत्रित किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement