भाजपा ने एक बार फिर से कांग्रेस पर परिवारवादी पार्टी होने का आरोप लगाय है। बीजेपी ने सोमवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उस पर आंतरिक लोकतंत्र का अभाव और परिवारवाद से संचालित संगठन की तरह कार्य करने का आरोप लगाया। यह आलोचना सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद सामने आई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दरकिनार करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में पहले घोषणा की जाती है कि खरगे सभा को संबोधित करेंगे। कुछ ही देर बाद, विपक्ष के नेता राहुल गांधी कहते हैं, "मैं पहले बोलूंगा" और फिर खरगे बिना कुछ बोले चुपचाप अपनी सीट पर बैठ गए।
भाजपा का कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला
भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा है। बीजेपी ने दावा करते हुए लिखा कि इस घटना से पता चलता है कि पार्टी पर असली नियंत्रण किसके हाथ में है। एक्स पर बीजेपी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "नामदार पहले, पार्टी बाद में! कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी भाषण देने के लिए खड़े हुए, युवराज ने कहा - “मैं पहले बोलूंगा!” संदेश गया, आदेश आया - और खड़गे जी चुपचाप बैठ गए। कांग्रेस में अध्यक्ष नहीं, कठपुतली होती है। ये पार्टी नहीं, परिवार की जागीर है - जहां लोकतंत्र सिर्फ पोस्टर तक सीमित है!"
दिल्ली में कांग्रेस ने की रैली
दरअसल, ये घटना रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली के दौरान का बताया जा रहा है। इस रैली में पहले जनता को संबोधित करने के लिए खरगे को मंच पर आने का आह्वान किया गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद राहुल गांधी मंच की तरफ आए। यहां मंच पर राहुल गांधी के आने के बाद खरगे अपनी कुर्सी पर वापस बैठ गए।
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाएं कौन-कौन सी हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट