Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'उन्होंने एक फिर पानी चुराने की कोशिश की', हरियाणा पर CM मान ने लगाया आरोप

'उन्होंने एक फिर पानी चुराने की कोशिश की', हरियाणा पर CM मान ने लगाया आरोप

पंजाब के सीएम ने हरियाणा पर पानी चुराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि बीजेपी इस समय भी राजनीति कर रही है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 11, 2025 03:42 pm IST, Updated : May 11, 2025 03:42 pm IST
CM Bhagwant mann- India TV Hindi
Image Source : PTI पंजाब के सीएम भगवंत मान

पंजाब और हरियाणा के बीच पानी का मुद्दा बड़ा होता दिख रहा है। पानी को लेकर आज फिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नंगर स्थित भाखड़ा डैम पहुंचे, यहां उन्होंने हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने का खुला विरोध किया। उन्होंने कहा कि भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के अधिकारी रोजाना पंजाब के हक का पानी चुराने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उन्हें उनके इरादे में सफल नहीं होने दूंगा।

'पानी चुराने की कोशिश की'

एएनआई के मुताबिक, नंगल डैम पहुंचे सीएम मान ने कहा, "उन्होंने (हरियाणा) एक बार फिर पानी चुराने की कोशिश की। यहां के लोगों ने उन कोशिशों को नाकाम कर दिया। लेकिन बीजेपी हर रोज़ बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) को यहां भेजती है। पंजाब बॉर्डर पर लड़ रहा है। हमें कहां ध्यान देना चाहिए, वहां या यहां? वे (बीबीएमबी) हर रोज़ यहां आते हैं, यह बुरा है। लेकिन हम उनकी साजिशों को कामयाब नहीं होने देंगे।"

आगे सीएम मान ने कहा, "सेना ने राजस्थान में पानी मांगा, हमने रातों-रात पानी दिया। लेकिन हमारे पास और पानी नहीं है।"

'हरियाणा कौन-सी खेती कर लेगा'

मुख्यमंत्री मान ने हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल भी पानी के मुद्दों को अपनी इज्जत का सवाल बनाए बैठे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि 8 दिनों में हरियाणा इस पानी से कौन-सी खेती कर लेगा, जबकि हम उनके जरूरत के हिसाब से पीने का पानी दे रहे हैं।

पंजाब के हक का पानी किसी को नहीं दूंगा- सीएम

आगे कहा कि मैं यहीं पर रहूंगा और अवैध रूप से पंजाब के हक का पानी लेने नहीं दिया जाएगा, इस संकट में बीजेपी ऐसी राजनीति कर रही है, एक ओर तो बॉर्डर पर हालत खराब तो दूसरी ओर हमें अपना पानी बचाने के लिए दोहरी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। आगे उन्होंने कहा कि रणजीत सागर और शाहपुर कंडी डैम पर भी ड्रोन दिखाई दिए, पंजाब के बांध पहले ही दुश्मनों के निशाने पर हैं और ऐसे हालात में स्थानीय लोगों को अपना पानी बचाने के लिए नंग डैम पर जुटना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:

​अमृतसर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर, कहा- 'हम अभी रेड अलर्ट पर हैं'

'पंजाब को मिले स्पेशल पैकेज', CM भगवंत मान ने उठाई मांग; जानें क्या बोले

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement