Monday, April 29, 2024
Advertisement

'राम मंदिर के उद्घाटन के बाद बन सकते हैं गोधरा जैसे हालात', उद्धव के इस बयान पर अबू आजमी बोले- ऐसा कुछ हो सकता है!

राम मंदिर को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बयान पर सपा नेता अबू आजमी ने चिंता जताते हुए कहा है कि ऐसा कुछ हो सकता है।

Reported By : Atul Singh Edited By : Rituraj Tripathi Published on: September 11, 2023 14:59 IST
Abu Azmi- India TV Hindi
Image Source : FILE अबू आजमी

मुंबई: राम मंदिर को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बयान पर हड़कंप मच गया है। उद्धव के बयान पर सपा विधायक अबू आजमी ने भी अपनी राय प्रकट की है। दरअसल शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ने कहा था, 'अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए सरकार बसों और ट्रकों में बड़ी संख्या में लोगों कों इनवाइट कर सकती है, जब ये लोग वापस लौटेंगे तो गोधरा जैसी घटना घट सकती है।'

अबू आजमी ने क्या कहा?

अबू आजमी ने कहा, 'उद्धव ने अयोध्या मंदिर के दौरान हिंसा (गोधरा कांड) होने की आशंका जताई है। यह बहुत गंभीर बयान है। केंद्र सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए ताकि अयोध्या मंदिर के उद्घाटन के दौरान ऐसी कोई घटना ना हो।' अबू आजमी ने कहा, '2014 के बाद से जिस तरह से मुसलमानों के खिलाफ देश मे माहौल बनाया जा रहा है, उनके खिलाफ नफरत लोगों के मन मे भारी जा रही है, ऐसा कुछ (उद्धव के बयान के मुताबिक) कराया जा सकता है।

अबू आजमी ने कहा, 'मैं पिछले कई महीनों से महाराष्ट्र सरकार से मांग कर रहा हूं कि देवी-देवताओं, पैगम्बर मोहम्मद या दूसरे धर्म को लेकर जो लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं, भड़काऊ पोस्ट डालते हैं, उनके खिलाफ धारा 153 (A) मत लगाइए। ऐसे लोगों के खिलाफ आतंकवाद की धाराएं लगाएं, जिससे उन्हें जल्दी जमानत न मिले। लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है क्योंकि राज्य सरकार की नीयत में खोट है।'

अबू आजमी ने कहा, 'पोस्ट कोई भी डाले, भड़काऊ नारे कोई भी लगाए, कार्रवाई तो सिर्फ मुसलमानों पर ही होगी। राज्य और केंद्र सरकार मुसलमानों के खिलाफ लोगों के मन मे जहर घोल रही है। जब तक आतंकवाद जैसी गंभीर धाराएं ऐसे लोगों पर नहीं लगेंगी, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐसे हिंसा या दंगे बंद नही होंगे।'

मुसलमानों के खिलाफ देश में माहौल बनाया जा रहा: अबू आजमी

अबू आजमी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर बन रहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तो हिन्दू इसकी खुशी मनाए लेकिन ऐसी कोई नारेबाजी या हरकत किसी के कहने या बहकावे में ना करें, जिससे मुसलमान रिएक्ट करें। अगर ऐसा होगा तो दंगे भड़केंगे। इसकी जद में कोई भी हो, हिंदू या मुसलमान, सभी लपेटे में आएंगे। बाबरी मस्जिद विध्वंस और गोधरा ट्रेन हादसे के बाद देशभर में क्या हुआ? यह सभी ने देखा है।'

मराठा और मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले अबू आजमी? 

अबू आजमी ने कहा कि शिंदे सरकार से पहले MVA की सरकार के दौरान मराठा और मुस्लिम आरक्षण को विधानसभा से पास कराया गया, लेकिन उस पर कोई GR नहीं आया, क्योंकि तब कांग्रेस और एनसीपी की नीयत सही नहीं थी। अब वही एनसीपी-कांग्रेस शिंदे सरकार से मराठा आरक्षण दिए जाने की मांग कर रही है, लेकिन महाराष्ट्र में लंबित मुस्लिम आरक्षण के बारे में कोई बात नहीं कर रहा, क्योंकि देश हो या महाराष्ट्र किसी को भी मुसलमानों की कोई चिंता नहीं है। 

अबू आजमी ने कहा कि मराठा को आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन ओबीसी कोटे से नहीं। सुप्रिया सुले मुस्लिम और मराठा आरक्षण पर चर्चा के लिए जॉइंट असेंबली स्पेशल सेशन बुलाने की मांग कर रही हैं। इसका स्वागत है लेकिन महाराष्ट्र में दोबारा उनकी सरकार आने पर मराठों के साथ मुसलमानों के आरक्षण को मत भूल जाना।

राहुल के यूरोप ट्रिप पर क्या बोले अबू आजमी?

अबू आजमी ने कहा, 'राहुल गांधी ने जो विदेश में बीजेपी और केंद्र सरकार के बारे में बोला, उसका G20 के आयोजन से क्या लेना-देना? बीजेपी का हिंदुत्व ढोंग है। यह बिल्कुल सही है। 2014 के बाद से देश का माहौल देख लीजिए, समझ आ जाएगा। राहुल गांधी पर उंगली उठाने से पहले बीजेपी को खुद में झांकना चाहिए।'

उदयनिधि के सनातन वाले बयान पर क्या बोले अबू आजमी?

अबू आजमी ने कहा, 'उदयनिधि हों या अभिनेता प्रकाश राज, वो ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं? पहले इसके बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने अपनी बात रखी है। शायद पहले में हिन्दू-मुसलमान के मुद्दे बनाकर की गई हिंसा को लेकर टिप्पणी की गई होगी। प्रकाश राज भी तो हिन्दू हैं, फिर वो सनातन पर ऐसे बयान क्यों दे रहे? यह समझना चाहिए। इन दोनों के बयान का किसी धर्म या सनातन पर दिए बयान का समर्थन नहीं करता लेकिन उनके बयान को समझने की जरूरत है।'

ये भी पढ़ें: 

शिवपाल सिंह यादव बोले- ओम प्रकाश राजभर की हमने CM से सिफारिश की थी कि उन्हें जल्दी मंत्री बना दो, नहीं तो...

यूपी: लखनऊ में बारिश ने मचाया हाहाकार, प्रसिद्ध 1090 चौराहे के पास सड़क धंसी, सामने आया VIDEO

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement