Thursday, May 02, 2024
Advertisement

सचिन पायलट ने कहा, हाइकमान तय करेगा कि बुलेट कौन चलाएगा और कॉकपिट में कौन बैठेगा

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि बुलेट पर कौन बैठेगा और कॉकपिट में कौन बैठेगा, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: October 26, 2023 21:49 IST
Rajasthan Elections, Sachin Pilot, Sachin Pilot News, Congress- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने सूबे में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले अहम बयान दिया है। पायलट ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें राजस्थान में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की जरूरत है और हम इसका पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुलेट कौन चलाएगा और कॉकपिट में कौन होगा, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। सचिन पायलट पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयानों पर पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे।

‘जो निर्णय लिया जाएगा सभी को स्वीकार्य होगा’

पायलट ने कहा, ‘उन्होंने (अशोक गहलोत) जो कहा है वह उनके अनुभव के आधार पर है। आज हमारा मुख्य लक्ष्य एकजुट होकर लड़ना है और अगर कांग्रेस जीतती है और एक बार विधायक आ जाएंगे तो नेतृत्व चर्चा करेगा और जो भी निर्णय लिया जाएगा वह सभी को स्वीकार्य होगा। यह कांग्रेस की परंपरा रही है और उन्होंने (गहलोत) जो कहा है वह सही है।' यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य में पार्टी की जीत होने पर गहलोत फिर से मुख्यमंत्री होंगे, पायलट ने कहा, ‘भविष्य में क्या होगा यह किसी को नहीं पता है। हम अतीत से अपनी सीख और अनुभव लेते हैं और उसे वर्तमान में क्रियान्वित करते हैं। इसलिए नतीजों के बाद पार्टी फैसला करेगी।’

Rajasthan Elections, Sachin Pilot, Sachin Pilot News, Congress

Image Source : PTI
सचिन पायलट पिछले चुनावों में सीएम पद के दावेदार थे।

‘अब कई नई तरह की गाड़ियां आ गई हैं’
गहलोत के ‘भूलो और माफ करो’ वाले बयान पर पायलट ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मुझसे साफ कहा है कि हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। किसी के लिए भी अकेले लड़ना और जीतना संभव नहीं है क्योंकि पूरा संगठन चुनाव लड़ता है। हमें आगे बढ़ना होगा और अतीत को भूलना होगा। और यही समय की मांग भी है। और हम वही कर रहे हैं।’ जब पायलट से बुलेट पर पीछे की सीट पर बैठे हुए गहलोत की तस्वीर दिखाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अब कई नई तरह की गाड़ियां आ गई हैं। आज कुर्सी को लेकर चर्चा इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि देश बहुत कठिन रास्ते पर खड़ा है। बुलेट पर कौन बैठेगा और कॉकपिट में कौन बैठेगा, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा।’

‘मैं सीएम का पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन…’
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने पिछले सप्‍ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि वह मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहते हैं लेकिन पद उन्हें नहीं छोड़ रहा। उन्होंने यह भी कहा था कि पायलट पर टिप्पणी करते समय उन्होंने 'भूल जाओ और माफ करो' का सिद्धांत अपनाया है। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement