Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पहलगाम हमले के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक संपन्न, सरकार ने दी बड़ी जानकारी

पहलगाम हमले के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक संपन्न, सरकार ने दी बड़ी जानकारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर गुरुवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सरकार ने कई बड़ी जानकारियां सामने रखी हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Apr 24, 2025 10:31 pm IST, Updated : Apr 24, 2025 10:55 pm IST
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक।- India TV Hindi
Image Source : FILE पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक।

पहलगाम हमले को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में होम मिनिस्टर अमित शाह ने पहलगाम के आतंकवादी हमले की पूरी डिटेल शेयर की। IB और RAW के अधिकारियों ने भी सभी पार्टियों के नेताओं को ब्रीफ किया। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमले के बाद उठाए गए डिप्लोमैटिक स्टेप्स की जानकारी दी। बड़ी बात ये है कि इस मीटिंग में सरकार ने ये भी बताया कि आतंकवादी बैसरन वैली तक पहुंचने में कामयाब कैसे हुए और सुरक्षा के इंतजामात में क्या कमी थी। आइए जानते हैं कि सर्वदलीय बैठक में कौन से मुद्दे उठे और विभिन्न पार्टी के नेताओं ने क्या कुछ कहा।

कैसे हुआ आतंकी हमला?

सरकार की तरफ से बताया गया कि बेसरन वैली आम तौर पर बंद रहती है। वहां पर्यटक नहीं जाते लेकिन 20 अप्रैल को इस वैली को टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया। इसकी जानकारी न केन्द्र सरकार को थी, न आर्मी को थी और न CRPF को। इसलिए वहां सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं थे। आंतकवादियों ने इस बात का फायदा उठाया। सरकार ने ये भी बताया कि आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा इंतजामात में क्या बदलाव किए गए हैं।

पूरा देश सरकार के साथ- विपक्ष

सर्वदलीय बैठक में अच्छी बात ये रही कि विपक्षी दलों ने एक सुर में कहा कि आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश सरकार के साथ है। सरकार जो भी कदम उठाएगी सभी पार्टियां उनका सपोर्ट करेगी। दो घंटे की मीटिंग खत्म होने के बाद बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ने सभी पार्टियों के नेताओं के साथ पूरी डिटेल शेयर की। कुछ नेताओं के जो सवाल थे उनका जबाव दिया। रिजीजू ने कहा कि सरकार और विपक्ष के बीच चाहे जितने भी राजनीतिक मसले हों लेकिन जब बात नेशनल सिक्योरिटी की होती है, देश के सम्मान की होती है तो सब एक साथ आ जाते हैं।

सरकार को हर एक्शन लेने पर समर्थन

बैठक के बाद कांग्रेस ने भी अपना पूरा समर्थन सरकार को देने का ऐलान किया। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे विपक्ष ने सरकार को कोई भी एक्शन लेने के लिए समर्थन देने का एलान किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ उससे पूरा देश दुखी है। विपक्ष ने सरकार को सलाह दी है कि वो कश्मीर में शांति कायम करने के लिए हर कदम उठाए। विपक्ष इसमें पूरा साथ देगा।

बैठक में ओवैसी ने क्या कहा?

सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार को आतंकवाद पर अब कड़ा प्रहार करना है। देश की सारी पार्टियां इसे लेकर एकजुट हैं। इस बैठक में असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए। ओवैसी ने सरकार के सामने तमाम सवाल उठाए। पहलगाम में सुरक्षा में कमी का मसला उठाया। ओवैसी ने कहा कि सरकार ने सिंधु जल समझौते को रद्द करने का फैसला तो कर लिया लेकिन ये समझौता वर्ल्ड बैंक ने कराया था। इसलिए पाकिस्तान इस मुद्दे को इंटरनेशल फोरम पर उठाएगा। इसलिए सरकार को जवाब पहले से तैयार करना चाहिए। ओवैसी ने बैठक में सवाल जरूर उठाए लेकिन उनका रूख कन्स्ट्रक्टिव था।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement