Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के अडानी और अंबानी वाले बयान पर किया पलटवार

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के अडानी और अंबानी वाले बयान पर किया पलटवार

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के अडानी और अंबानी वाले बयान पर पलटवार किया है। राहुल ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 08, 2024 19:57 IST, Updated : May 08, 2024 21:28 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के अडानी और अंबानी वाले बयान पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने आधिकारिक हैंडल एक्स पर वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है। इसके अलावा, राहुल ने अपने वीडियो में कहा कि नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या? 

'पहली बार आपने पब्लिक में अडानी-अंबानी बोला'

राहुल गांधी ने कहा कि नॉर्मली आप बंद कमरों में अडानी,अंबानी की बात करते हो। पहली बार आपने पब्लिक में अडानी अंबानी बोला और आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं। क्या ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है? एक काम कीजिए सीबीआई ईडी को इनके पास भेजिए, पूरी इंक्वायरी कराइए, जल्दी से जल्दी कराइए, घबराइए मत मोदी जी।

'हम करोड़ों लखपति बनाएंगे'

राहुल ने आगे कहा कि मैं देश को फिर से दोहरा रहा हूं जितना पैसा इन लोगों को नरेंद्र मोदी जी ने दिया है, उतना ही पैसा हम हिन्दुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं। महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पक्की योजना.. इन योजनाओं से हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। इन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे।

पीएम ने क्या कहा था?

बता दें कि पीएम मोदी ने तेलंगाना की करीमनगर की रैली के दौरान उन्होंने अंबानी-अडानी को लेकर राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से ही सुबह उठते ही 5 उद्योगपति की माला जपते थे, फिर अंबानी-अडानी कहने लगे। चुनाव घोषित होते ही अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। चुनाव में अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे मारे हैं। टैम्पो भरकर नोट पहुंचे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सौदा हुआ कि राहुल ने अंबानी-अडानी को गाली बंद कर दी। दाल में जरूर कुछ काला है। इसका जवाब राहुल गांधी को देना होगा।

ये भी पढ़ें:

CBI ने RML हॉस्पिटल के 2 डाक्टर्स को किया गिरफ्तार, गरीबों से इलाज के नाम पर लूट रहे थे मोटा पैसा

सैम पित्रोदा ने ओवरसीज़ कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कहा था- भारत में ईस्ट के लोग चीनी, साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement