Thursday, April 25, 2024
Advertisement

बीजेपी ने शुरू की यूपी चुनाव की तैयारी, केशव प्रसाद मौर्य बोले- आएंगी 300+ सीटें

राज्य के डिप्टी सीएम और यूपी बीजेपी के बड़े नेता केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि साल 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और राज्य की जनता बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें देगी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 01, 2021 12:31 IST
BJP will win more than 300 seats says keshav prasad maurya बीजेपी ने शुरू की यूपी चुनाव की तैयारी, क- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/KPMAURYA1 बीजेपी ने शुरू की यूपी चुनाव की तैयारी, केशव प्रसाद मौर्य बोले- आएंगी 300+ सीटें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त पूरी तरह से प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के खात्मे के लिए काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और अन्य नेता अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। राज्य के डिप्टी सीएम और यूपी बीजेपी के बड़े नेता केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि साल 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और राज्य की जनता बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें देगी।

आपको बता दें कि अगले साल होने वाले यूपी चुनाव को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल सन्तोष, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह दो दिन के लिए लखनऊ आये हैं। राजधानी लखनऊ में भाजपा नेताओं के साथ वो मीटिंग कर रहे हैं। आज उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा से बातचीत की है। दरअसल बीएल संतोष  और राधामोहन सिंह द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के बीच किया जा रहा येय मंथन 2022 के लिए ऐसे रोड मैप को तैयार करने को लेकर है, जिसके जरिए भाजपा लगातार दूसरी बार यूपी की सत्ता में काबिज हो सके।

आपको बता दें कि बीएल सन्तोष और राधा मोहन सिंह का ये दौरा केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के वक्त है। ऐसे में दोनों नेता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर भी मंथन कर रहे है। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ वह पंचायत चुनावों में अपनाई गई प्रक्रिया की समीक्षा भी कर रहे हैं औऱ जान रहे हैं कि कहां कमी रह गई और क्या कदम उठाए जाने चाहिएं। वहीं विधानसभा चुनावों के संबंध में पदाधिकारियों की राय भी ले रहे हैं। सूत्रों की मानें हाल के दिनों में मुख्यमंत्री के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में लिए गए फैसलों पर भी मंथन होगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement