Monday, May 06, 2024
Advertisement

विकास दुबे के घर से मिला पुलिस का वायरलेस सेट, फर्जी आईडी और कारतूस भी बरामद

कानपुर के बिकरु गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर से पुलिस को ब्लैंक राशन कार्ड, पूर्व के मुकदमे के दस्तावेज, पुलिस का वायरलेस सेट, नौकरों के दो-दो आईडी प्रूफ, कारतूस और कीलें मिली हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 07, 2020 13:38 IST
विकास दुबे के घर से मिला पुलिस का वायरलेस सेट- India TV Hindi
विकास दुबे के घर से मिला पुलिस का वायरलेस सेट

कानपुर: कानपुर के बिकरु गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर से पुलिस को ब्लैंक राशन कार्ड, पूर्व के मुकदमे के दस्तावेज, पुलिस का वायरलेस सेट, नौकरों के दो-दो आईडी प्रूफ, कारतूस और कीलें मिली हैं। पुलिस ने विकास दुबे का घर ध्वस्त कर दिया है। घर के मलबे से यह सब सामान मिला है।

विकास दुबे के घर से कारतूस और कीलें बरामद

Image Source : INDIATV
विकास दुबे के घर से कारतूस और कीलें बरामद

पुलिस को विकास दुबे के नौकर दयाशंकर की दो आईडी मिली हैं। पहले आईडी दयाशंकर नाम से ही है जबकि दूसरी आईडी कल्लू नाम से है। वहीं, विकास दुबे की नौकरानी रेखा की भी दो आईडी मिली है। फिलहाल, पुलिस ने इन सभी सामानों की जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

विकास दुबे के घर से मिले फर्जी आईडी कार्ड

Image Source : INDIATV
विकास दुबे के घर से मिले फर्जी आईडी कार्ड

जांच में सामने आया है कि विकास दुबे का अपने इलाके में सिक्का चलता था। यह यहां के उद्योगों से लेकर कारोबारियों से जमकर उगाही करता था। बताया जा रहा है कि बिकरु गांव के घर के बाहर रोज़ विकास की अदालत लगती थी। अदालत में ज्यादातर​ मामले ज़मीनों से जुड़े आते थे। 

सूत्रों के मुताबिक विकास ने ज़मीनों की खरीद फरोख्त में काफी पैसा कमाया था।  विकास के पास के चौबेपुर और बिठूर इलाके में ज़मीन काफी महंगी है। यहां ज़मीन की कीमत एक करोड़ रुपए प्रति बीघा तक है। यहॉ ज़मीनों में कब्ज़ा करना,ज़मीनों की खरीद फरोख्त में विकास का कट होता है।

इसके अलावा विकास ठेकेदारी का भी काम करता है। चौबेपुर में बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया है। जहाँ डिटर्जेंट बनाने वाली,केमिकल फैक्ट्री,एग्रो इंडस्ट्रीज और कई बड़ी बड़ी फैक्ट्रीज है। लोगों का कहना है कि यहां से विकास लाखो की वसूली करता।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement