Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. आगरा: मकान और अच्छी शिक्षा के बदले ईसाई बनाने की कोशिश का आरोप, केस दर्ज

आगरा: मकान और अच्छी शिक्षा के बदले ईसाई बनाने की कोशिश का आरोप, केस दर्ज

महिला का आरोप है कि पादरी ने ईसाई बनने पर उसके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और उसे बेहतर घर देने का वादा किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 10, 2018 9:24 IST
इस पूरे मामले में...- India TV Hindi
इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फोटो साभार- एएनआई

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के जगदीश पुरा के झुग्गी-झोपड़ी रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें बेहतर सुविधाओं के बदले ईसाई बनने का लालच दिया गया है। इस स्लम के सेक्टर चार आवास विकास कालोनी में रहने वाली एक महिला ने मीडिया से कहा है कि एक ईसाई पादरी ने चार सिस्टर्स के साथ गुरूवार को उससे संपर्क किया था। पादरी ने कहा कि अगर महिला ईसाई बनती है तो उसके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और उसे बेहतर घर दिया जाएगा। महिला ने कहा कि उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को कुछ समोसे दिए और कहा बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा। इस सारी घटना को देखकर जब एक पास के एक व्यक्ति ने बीच में हस्तक्षेप किया तो पादरी ने अपने कपड़े बदल लिए।

इसके बाद पुलिस बुलवाई गई। जिन लोगों ने समोसा खाया उन्होंने चक्कर आने की भी शिकायत की। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करेक छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मीडिया को कहा है कि हम एक संगठन से शिकायत मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। हमने मिशनरी लोगों से बात की है। उन्होंने कहा है कि वो महिला दिवस पर महिला शिक्षा को लेकर जागरूकता फैला रहे थे। हालांकि दूसरे पक्ष उनपर धर्मपरिवर्तन कराने का आरोप लगा रहा है। हालांकि पुलिस ने ये भी कहा कि स्लम के लोगों की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement