Friday, April 26, 2024
Advertisement

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए 14-15 नवंबर को पर्चा दाखिल कर सकती हैं डिंपल, मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई थी सीट

मैनपुरी से सांसद रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव के लिए उम्मीदवार 18 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। लोकसभा सीट से नया सांसद चुनने के लिए वोट 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वहीं परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होंगे।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: November 11, 2022 20:58 IST
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव- India TV Hindi
Image Source : FILE मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव

समाजवादी पार्टी  के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डिंपल यादव 14-15 नवंबर को नामांकन दाखिल कर सकती हैं। मैनपुरी के सपा अध्यक्ष ने डिंपल यादव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदा। मैनपुरी लोकसभा सीट और कुछ अन्य सीटों पर उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर की तारीख तय की गई है और चुनाव परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी। 

मुलायम सिंह यादव की विरासत बचाने की चुनौती 

सपा संस्थापक की विरासत को बचाए रखने के लिए मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव की उम्मीदवारी की घोषणा के तुरंत बाद पार्टी ने इस सीट पर बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सीट पर 1996 से ही सपा का उम्मीदवार निर्वाचित होता रहा है। मैनपुरी में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य ने बताया कि सपा उम्मीदवार के लिए आज नामांकन पत्र लिया गया। मैनपुरी से सपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि डिंपल द्वारा 14 या 15 नवंबर को पर्चा दाखिल किए जाने की संभावना है। 

18 नवंबर है नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 

मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा का मजबूत उम्मीदवार समझे जाने वाले और मुलायम सिंह यादव के नाती तेज प्रताप यादव ने कहा कि डिंपल यादव को पूरे परिवार और पार्टी का सहयोग मिलेगा। इस अहम उपचुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की भूमिका को लेकर असमंजस की स्थिति पर सपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 99 प्रतिशत संभावना है कि शिवपाल सिंह सपा के साथ रहेंगे। 

अखिलेश यादव और डिंपल यादव

Image Source : PTI
अखिलेश यादव और डिंपल यादव

पार्टी एकजुट और लोगों में उत्साह - तेजप्रताप यादव 

उन्होंने दावा किया कि शिवपाल और अखिलेश ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में एक बैठक की। पूर्व सपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पार्टी एकजुट है और लोगों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि हमने इस चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और जनसभाएं शुरू हो गई हैं। तेज प्रताप ने बृहस्पतिवार को इटावा में कहा, ‘‘मैनपुरी में नेताजी के बाद यह पहला चुनाव होगा और पार्टी एक बड़ी जीत के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहती है। हम कड़ी मेहनत करेंगे और बड़ी जीत हासिल करेंगे। इस चुनाव पर पूरे देश की नजर है।’’ 

शिवपाल यादव ने अभी नहीं खोले हैं पत्ते 

परिवार में खींचतान और भ्रम खासतौर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह के बीच खींचतान के बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कहा, "यह 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले संभवतः आखिरी चुनाव है और डिंपल जी की बड़ी जीत के लिए सभी कार्यकर्ता और परिजन काम करेंगे।’’ नेताजी की सीट पर आगामी चुनाव में योजना के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने उन्नाव में बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘मैं एक दो दिन में आपको सभी चीजों से अवगत करा दूंगा।’’ 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement