Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. बूढ़े बाप को पटक-पटक कर पीटता रहा बेटा, मिन्नतें करती रहीं महिलाएं; VIDEO वायरल

बूढ़े बाप को पटक-पटक कर पीटता रहा बेटा, मिन्नतें करती रहीं महिलाएं; VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक बुजुर्ग आदमी को पीटता हुआ दिख रहा है। बुजुर्ग आदमी उस शख्स का पिता है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Malaika Imam Published : Dec 25, 2025 07:08 pm IST, Updated : Dec 25, 2025 07:18 pm IST
आरोपी बेटे को हिरासत में लिया गया।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER आरोपी बेटे को हिरासत में लिया गया।

जम्मू-कश्मीर: बुजुर्ग को पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमर्ग इलाके का बताया जा रहा है। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह तंगमर्ग के एक गांव में हुई। वायरल हो रहे 26 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने घर के बाहर एक असहाय बुजुर्ग को बेरहमी से पीट रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग उस युवक का सगा पिता है।

वीडियो में दो महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं, जो युवक को रोकने और उससे मिन्नतें करती नजर आ रही हैं। हालांकि, आरोपी पर खून सवार था और उसने किसी की एक न सुनी। वह लगातार अपने पिता पर हमला करता रहा।

ग्रामीणों ने बचाई बुजुर्ग की जान

जैसे ही आस-पास के ग्रामीणों ने बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुनी और बेटे को मारपीट करते देखा, वे तुरंत बचाव के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने न केवल युवक को काबू में किया, बल्कि बुजुर्ग पिता को उसके चंगुल से छुड़ाकर उनकी जान बचाई। इसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। बारामूला पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें-

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, जानें क्या कहता है नया आदेश

सांता क्लॉज के 'अपमान' पर AAP के तीन बड़े नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement