Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जम्मू कश्मीर में एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हुए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Rituraj Tripathi Published : May 07, 2024 6:43 IST, Updated : May 07, 2024 15:09 IST
Jammu Kashmir- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कुलगाम जिले के रेडवानी पायीन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस दौरान जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की नाकाबंदी है। 

सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में TRF के टर्फ कमांडर बासित दार की मौत हुई है। बासित मोस्ट वांटेड आतंकियों में से था और उस पर 10 लाख का इनाम था। वह कश्मीर घाटी में टारगेट हत्याओं का मास्टरमाइंड माना जाता था। पुलिस ने उसे A+++ कैटेगरी में डाला था। बासित अक्सर विदेशी आतंकियों के साथ रहा करता था और उनके लिए एक गाइड का काम भी करता था। इसका मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है। 

भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर हुआ था हमला

हालही में जम्मू कश्मीर में भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर हमला हुआ था, जिसमें 5 जवान घायल हुए थे, बाद में एक जवान की मौत हो गई थी। शनिवार शाम जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर गोलीबारी की थी। आतंकियों के हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच कुल 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई थी। 

ये घटना पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के दनना शस्तार इलाके की है। सूत्रों के मुताबिक, सेना के वाहन पर फायरिंग हुई, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां एक जवान की मौत हो गई। 

पुंछ में पिछले एक सप्ताह से भारतीय सेना तलाशी अभियान चला रही थी। यहां दो संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसके बाद से सेना ने तलाशी अभियान तेज कर दिया था। इससे पहले ऊधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षक गार्ड घायल हुआ था। उपचार के दौरान गार्ड की मौत हो गई थी। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया था। पिछले साल पुंछ में भारतीय सेना के जवानों पर कई आतंकी हमले हुए थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement