Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. अमरनाथ यात्रा के दौरान हुआ हादसा, तीन बसों की आपस में हुई टक्कर; 10 श्रद्धालु घायल

अमरनाथ यात्रा के दौरान हुआ हादसा, तीन बसों की आपस में हुई टक्कर; 10 श्रद्धालु घायल

कुलगाम के खुदवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा के काफिले में जा रही तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Amar Deep Published : Jul 13, 2025 12:11 pm IST, Updated : Jul 13, 2025 01:32 pm IST
आपस में टकराई बसें।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आपस में टकराई बसें।

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से होकर अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया है। यहां कुलगाम के खुदवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा के दौरान काफिले की तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दस से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। बालटाल की ओर जा रहे काफिले में शामिल तीन बसों की ताचलू क्रॉसिंग के पास आपस में टक्कर हो गई। वहीं हादसे के बाद घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) भेज दिया गया। सभी को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है।

स्थिति पर अधिकारियों की नजर

हालांकि इस घटना से अस्थायी व्यवधान उत्पन्न हुआ, फिर भी कड़ी सुरक्षा निगरानी के साथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है। अधिकारियों ने परिवहन संचालकों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और आगे की दुर्घटनाओं से बचने के लिए काफिले के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और टक्कर के कारणों की जांच कर रहे हैं। अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा करने वाले हजारों तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जीवनरेखा बने इस राजमार्ग पर यात्रा काफिले की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।

पहले भी हुआ हादसा

बता दें कि इससे पहले भी 5 जुलाई को रामबन में अमरनाथ यात्रा के दौरान काफिले की तीन बसें आपस में टकराई थीं। इस हादसे में अमरनाथ जा रहे 36 तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक रामबन जिले में तीन बसों की टक्कर में 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर चंद्रकूट के पास हुआ। एक बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ था।

अब तक 1.83 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

दरअसल, दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रविवार को 7049 तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 1423 महिलाओं, 31 बच्चों और 136 साधुओं व साध्वियों सहित तीर्थयात्री तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि 4158 तीर्थयात्री 148 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 138 वाहनों में सवार 2891 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग पर बढ़ रहे हैं। अमरनाथ की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा तीन जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई और यह नौ अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक लगभग 1.83 लाख तीर्थयात्री इस मंदिर में दर्शन-पूजन कर चुके हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement