Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू बस स्टैंड पर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जम्मू बस स्टैंड पर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जम्मू बस स्टैंड पर एक संदिग्ध बैग देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद कई घंटों तक बस स्टैंड पर आवाजाही रोक दी गई और सुरक्षा बलों ने सावधानी के साथ बैग की जांच की।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 30, 2025 04:51 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 05:10 pm IST
संदिग्ध बैग देखा गया- India TV Hindi
Image Source : ANI संदिग्ध बैग देखा गया

नए साल को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। इस बीच, जम्मू बस स्टैंड पर मंगलवार को एक संदिग्ध बैग देखे जाने की सूचना से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। बैग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर रहने के निर्देश दिए।

जांच में क्या मिला?

काफी मशक्कत और तकनीकी जांच के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बैग में कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक वस्तु नहीं मिली है। पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे नजदीकी थाने ले जाया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह बैग वहां कौन छोड़ गया था या क्या यह किसी यात्री का सामान था जो भूलवश छूट गया। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद बस स्टैंड पर यातायात और अन्य गतिविधियां दोबारा सुचारू रूप से शुरू कर दी गई हैं।

जम्मू संभाग में सुरक्षा घेरा सख्त

नए साल के आयोजनों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जम्मू संभाग में सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है। जम्मू के शहरी इलाकों के साथ-साथ किश्तवाड़, डोडा, पुंछ और राजौरी जिलों के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ा 'एंटी-टेरर ऑपरेशन' चलाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और होटलों में आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता, जानें क्या है स्थिति

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अब तक नहीं मिला सरकारी आवास, 21 जुलाई को दिया था इस्तीफा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement