Sunday, May 19, 2024
Advertisement

आईआईटी गांधीनगर ने स्नातक हो रहे छात्रों के लिए स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरु किया

कोरोना वायरस महामारी के कारण स्नातक के जिन छात्रों की उच्च शिक्षा या रोजगार की योजना बाधित हो गई है, उनके लिए आईआईटी, गांधीनगर ने एक साल का स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम शुरु किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 11, 2020 18:12 IST
iit gandhinagar launches postgraduate diploma for...- India TV Hindi
Image Source : PTI iit gandhinagar launches postgraduate diploma for graduating students

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्नातक के जिन छात्रों की उच्च शिक्षा या रोजगार की योजना बाधित हो गई है, उनके लिए आईआईटी, गांधीनगर ने एक साल का स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम शुरु किया है। स्नातकोत्तर डिप्लोमा बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, अर्थ सिस्टम साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग में दिया जाएगा जो छात्रों को एमटेक में पार्श्व प्रवेश लेने के सक्षम बनाएगा।

आईआईटी गांधीनगर के निदेशक सुधीर जैन ने कहा, '' स्नातकोत्तर डिप्लोमा और रिसर्च और लीडरशिप फेलोशिप को हमारे कुछ प्रतिभाशाली छात्रों के लिए शुरु किया गया है, जिनकी उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए स्नातकोत्तर योजनाएं कोविड-19 महामारी से बाधित हो सकती हैं।'' उन्होंने कहा,“इस महामारी के कारण जब तक वे सभी छात्र आगे नहीं बढ़ पाते ये अवसर उन्हें अपनी शिक्षा जारी या अनुसंधान जारी रखने तथा नेतृत्व कौशल विकसित करने में सक्षम बनाएंगे।’’ उनहोंने कहा, “इस डिप्लोमा का पाठ्यक्रम एमटेक की तरह होगा लेकिन इसमें किसी अनुसंधान-कार्य या अनुसंधान की आवश्यकता नहीं होगी। ’’

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement