Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. लड़के खुलकर नहीं कर पाते अपने Father से प्यार का इज़हार, जानें कैसे बढ़ाएं पिता के साथ अपनी बॉन्डिंग?

लड़के खुलकर नहीं कर पाते अपने Father से प्यार का इज़हार, जानें कैसे बढ़ाएं पिता के साथ अपनी बॉन्डिंग?

अक्सर देखा जाता है कि लड़के अपने पिता के सामने खुलकर अपनी भावनाओं का इज़हार नहीं कर पाते। ऐसे में फादर्स डे 2025 के अवसर पर, आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो पिता-बेटे के रिश्ते में मिठास घोलकर आपकी झिझक को हमेशा के लिए खत्म कर सकती है

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jun 14, 2025 02:32 pm IST, Updated : Jun 15, 2025 11:17 am IST
कैसे बढ़ेगी है पिता-बेटे के बीच की बॉन्डिंग?- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL कैसे बढ़ेगी है पिता-बेटे के बीच की बॉन्डिंग?

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है, जो पिता के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करने का एक खास मौका होता है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि लड़के पिता के सामने खुलकर अपनी भावनाओं का इज़हार नहीं कर पाते। भले ही वे अपने पिता से बहुत प्यार करते हों लेकिन झिझक के कारण 'आई लव यू पापा' कहना या उन्हें गले लगाना उनके लिए बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में धीरे धीरे यह अनकही दूरी रिश्ते में एक खालीपन छोड़ जाती है। इसलिए, फादर्स डे 2025 के अवसर पर, आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो पिता-बेटे के रिश्ते में मिठास घोलकर आपकी झिझक को हमेशा के लिए खत्म कर सकती है 

इन टिप्स को करें फॉलो:

  • बातचीत करें: अक्सर बेटों को लगता है कि पिता से क्या बात करें। बाप बेटे के रिश्ते में आई चुप्पी नामक दीवार को तोड़ने की पहल आपको ही करनी होगी, इसलिए ऐसा माहौल बनाएं जहाँ आप और आपके फादर दोनों ही अपनी भावनाएं साझा कर सकें। अपने दिनचर्या के बारे में बताएं, उनसे उनके दिन के बारे में पूछें। 

  • साथ में समय बिताएं: प्यार सिर्फ कहने से नहीं, साथ समय बिताने से बढ़ता है। कुछ ऐसी एक्टिविटीज़ चुनें जो आप दोनों को पसंद हों। कोई खेल खेलें, जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन या शतरंज। यदि आपके पिता को बागवानी, रीडिंग, या कोई अन्य शौक है, तो उसमें उनकी मदद करें या उनके साथ शामिल हों। किचन में उनके साथ मिलकर कोई डिश बनाएं या उनके लिए कुछ स्पेशल तैयार करें।

  • ऑन लाइन चीज़ें सिखाएं: अगर आपके पिता को सोशल मीडिया की जानकारी नहीं है। ऑन लाइन चीज़ों के बारे में बहुत कुछ नहीं पता है तो आप उन्हें इन तकनीक से अवगत कराएं। आप अपने पिता को सोशल मीडिया, से लेकर ऑन लाइन शॉपिंग और ऑन लाइन पेमेंट करना करना भी सिखाएं। इन वजहों से भी पिता आपके और करीब आएंगे

  • सम्मान और सराहना करें: कई बार लड़के पिता का सम्मान तो करते हैं लेकिन शब्दों में उसे अभिव्यक्ति नहीं करते हैं। अपनी इस आदत को बदलें और उनकी दिल से और लोगों के सामने भी खूब सराहना करें। उनके द्वारा किए गए त्याग, मेहनत, या सलाह के लिए हमेशा आभार व्यक्त करें। 

  • सलाह मांगें: गाहे बगाहे आप उनसे सलाह मांगे। उनसे सलाह मशविरा मांगना यह दिखाता है कि आप उनकी बुद्धिमत्ता और अनुभव को महत्व देते हैं। सुबह उठकर उन्हें गुड मॉर्निंग कहें। उनके किसी काम में मदद कर दें, भले ही उन्होंने न कहा हो।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement