Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. भाई-बहन के रिश्ते में कभी पैदा नहीं होंगी दूरियां, बस फॉलो कर लीजिए ये छोटी-छोटी टिप्स

भाई-बहन के रिश्ते में कभी पैदा नहीं होंगी दूरियां, बस फॉलो कर लीजिए ये छोटी-छोटी टिप्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 मई के दिन को नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन आपको भी अपने सिबलिंग के साथ मजबूत बॉन्ड बनाने की कुछ टिप्स के बारे में जान लेना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : May 02, 2025 09:22 am IST, Updated : May 02, 2025 09:22 am IST
नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर्स डे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर्स डे

बचपन में भाई और बहन का रिश्ता काफी ज्यादा मजबूत होता है। दोनों एक दूसरे के साथ हर बात शेयर करते हैं और एक दूसरे की परेशानी को सुलझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ भाई और बहन के बीच में दूरियां पैदा हो जाती हैं। इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं लेकिन अगर आप इन दूरियों को पैदा होने से रोकना चाहते हैं, तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए।

गुड लिसनर बनने की कोशिश करनी चाहिए

अगर आप अपने भाई या फिर अपनी बहन के साथ एक मजबूत बॉन्ड बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको गुड लिसनर बनने की कोशिश करनी चाहिए। कभी-कभी लोग पूरी बात सुने बिना ही जजमेंट पास कर देते हैं। इस वजह से रिश्ते में दूरियां पैदा होना लाजमी है। इसलिए आपको हमेशा सामने वाले की बात को सुनकर समझने की कोशिश करनी चाहिए।

एक दूसरे के लिए समय निकालते रहें

बढ़ती उम्र के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं और प्राथमिकताएं भी बदलने लगती हैं। नए रिश्तों या फिर करियर की चुनौतियों के बीच आपको अपने पुराने रिश्तों को नहीं भूलना चाहिए। आपको जब भी मौका मिले, तब अपने सिबलिंग से मिलते रहना चाहिए और अगर आप मिल नहीं पा रहे हैं, तो कॉल पर बातचीत करते रहें। भाई या फिर बहन के लिए बिल्कुल भी समय न निकाल पाने की वजह से रिश्ते में दूरियां पैदा होने लगती हैं।

जरूरी है सोच को स्वीकार करना

जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, कई मुद्दों को लेकर हमारी सोच डेवलप हो जाती है। हो सकता है कि आपकी सोच आपके सिबलिंग की सोच के साथ बिल्कुल भी मेल न खाती हो। लेकिन इस वजह से आपको उनसे दूर नहीं होना चाहिए। आपको अपनी सोच को बदले बिना अपने भाई या फिर अपनी बहन की सोच की स्वीकार करना सीखना चाहिए।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement