Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अगर आपको भी दोपहर में खाना खाने के बाद आने लगती हैं नींद, तो समझ लें इन बीमारियों से जकड़ गया है शरीर

रात में खाने के बाद तो सभी को नींद आती है, लेकिन दोपहर में खाने के बाद नींद आना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। ऐसा क्यों हैं चलिए आपको बताते हैं।

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: April 12, 2023 21:31 IST
Afternoon sleep- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Afternoon sleep

रात में खाने के बाद तो सभी को नींद आती है, लेकिन दोपहर में खाने के बाद नींद आना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। लेकिन ज़्यादातर  दोपहर के समय हमें नींद घेर लेती है। चाहे आप वर्किंग हों या घर पर काम करने वाली कोई महिला, दोपहर का खाना खाने के बाद हर किसी को भयंकर वाली नींद आती है। इस समय हल्का नैप लेना बुरा नहीं है बल्कि यह आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। लेकिन अगर खाना खाने के बाद आपको 2 से 3 घंटे की नींद आने लगती है और आपकी पलकें लगातार झपकते रहती हैं तो यह खतरे की घंटी है। दोपहर में नींद आने के पीछे और क्या वजह है चलिए आपको बताते हैं।

हॉर्मोन है वजह

हम जब भी कुछ खाते हैं, तो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए पैंक्रियाज से इंसुलिन नाम का हॉर्मोन निकलता है। भोजन जितना भारी होगा, इंसुलिन उतनी ही ज़्यादा मात्रा में निकलेगी। और इससे ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। इंसुलिन के बढ़ने की वजह से, हमारे शरीर में स्लीप हॉर्मोन बनते हैं, जो हमारे दिमाग में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन नाम के हॉर्मोन में बदल जाते हैं। सेरोटोनिन कोफ़ील गुड हॉर्मोनकहा जाता है। यह हॉर्मोन हमारी नींद और सुस्ती से जुड़ा है। भोजन के बाद, जब शरीर में सेरोटोनिन की मात्रा बढ़ जाती है तब हमें नींद आने लगती है।

ज़्यादा कैलोरी वाला भोजन भी एक वजह

ज़्यादा कैलोरी वाला भोजन करने से भी नींद आने लगती है। प्रोटीन वाले ज्यादातर फूड्स में ट्रिप्टोफैन नाम का केमिकल पाया जाता है। ट्रिप्टोफैन हमारी नींद को कंट्रोल करने का काम करता है। इसके ज़्यादा होने पर नींद आने लगती है।

क्या करें कि दोपहर में खाने के बाद नींद आए?

  1. फ़ाइबर वाले भोजन का सेवन करें
  2. रोज़ सही समय पर भोजन करें 
  3. एक बार में ज़्यादा खाएं

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले)

जोड़ों में जमे प्यूरिन को पेशाब के ज़रिए बाहर निकालने में इस फल का नहीं है कोई मुकाबला, सेवन करते ही यूरिक एसिड होगा कंट्रोल

एसिडिटी ने हालत कर दी है पस्त? जीरा और अजवाइन का करें सेवन, आधा चम्मच खाते ही समस्या होगी जड़ से खत्म

कहीं आप भी तो नहीं पी रहे डिटर्जेंट पाउडर या यूरिया वाला दूध? बस इन आसान तरीकों से घर पर ही करें पता

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement